21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU News: परीक्षा बोर्ड के निर्णय पर छात्रों ने दी थी पार्ट वन की परीक्षा, अब फाइनल में नहीं जोड़ा मार्क्स

विवि के करीब एक सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं रिजल्ट को लेकर लगा रहे विश्वविद्यालय का चक्कर

– सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट में पार्ट वन का अंक नहीं देने से परीक्षार्थी परेशान- विवि के करीब एक सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं रिजल्ट को लेकर लगा रहे विश्वविद्यालय का चक्कर

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू में विद्यार्थियों को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. विवि ने सत्र 2020-23 पार्ट थ्री की परीक्षा ली. अब रिजल्ट के लिए छात्र-छात्राओं को विवि का चक्कर लगाना पड़ रहा है. दरअसल, पार्ट थ्री के फाइनल रिजल्ट में पार्ट वन का अंक नहीं जोड़ा गया है. विवि के करीब एक सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं रिजल्ट को लेकर परेशान हैं. इस बाबत सोमवार को बीएन काॅलेज के छात्र त्रिवेणी कुमार सहित अन्य विद्यार्थी विवि पहुंचे. मामले को लेकर पहले परीक्षा नियंत्रक से मिले. वहां उनकी नहीं सुनी गयी. इसके बाद डीएसडब्ल्यू से मिल कर इसकी शिकायत की. डीएसडब्ल्यू ने भी उनके आवेदन पर लिख कर परीक्षा विभाग भेजा लेकिन सुनवाई नहीं हुई. छात्र ने बताया कि पार्ट थ्री का रिजल्ट आ गया है लेकिन अंकपत्र में पार्ट वन का मार्क्स नहीं जोड़ा गया है. इसे लेकर विवि का महीनों से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन परीक्षा विभाग में अधिकारी नहीं सुन रहे हैं.

पूर्व के परीक्षा नियंत्रक की अधिसूचना को झुठला रहा विवि

छात्र त्रिवेणी कुमार ने बताया कि बीएन कॉलेज सत्र 2020-23 ओल्ड कोर्स स्नातक का वह छात्र है. पार्ट टू व थ्री की परीक्षा पास कर चुके हैं लेकिन पार्ट वन में प्रमोटेड थे. तभी विवि के परीक्षा विभाग से वर्ष 2024 के 25 जुलाई को विवि के आदेश पर पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद झा ने अधिसूचना जारी किया था. अधिसूचना में कहा गया था कि सत्र 2020-23 में ऐसे विद्यार्थी पार्ट टू व थ्री में उत्तीर्ण है लेकिन पार्ट वन में प्रमोटेड या फेल हैं, उन छात्र-छात्राओं को अंतिम अवसर दिया जा रहा है. पार्ट वन परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं. छात्र ने बताया कि 26 से 30 जुलाई 2024 तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि दी गयी थी. परीक्षा फॉर्म विद्यार्थियों ने भरा. विवि की अनुमति के बाद छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी लेकिन विवि से पार्ट वन का रिजल्ट नहीं देने से पार्ट थ्री का रिजल्ट पेंडिंग है. ऐसे में आगे की पढ़ाई नहीं हो रही है.

परीक्षा बोर्ड से मिली अनुमति

डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि मामले को परीक्षा बोर्ड में रखा गया था. बोर्ड ने परीक्षा को सही मानते हुए रिजल्ट जारी करने के लिए अनुमति प्रदान की है. उस बैठक में वे खुद शामिल थे. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर लगातार छात्र-छात्राएं उन्हें शिकायत कर रहे हैं. जबकि मामले का निष्पादन परीक्षा विभाग से होना है.

गाइड लाइन के अनुसार रिजल्ट दिया जा रहा : परीक्षा नियंत्रक

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि परीक्षा बोर्ड से पारित गाइडलाइन के अनुसार पार्ट वन का रिजल्ट जारी किया जा रहा है. यानी नियमानुसार तीन बार में पार्ट वन परीक्षा पास किया है. बोर्ड के निर्णय के अनुसार उन विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है लेकिन जो विद्यार्थी चार से पांच बार में पार्ट वन की परीक्षा दिया है. उनके मामले को परीक्षा बोर्ड में रखा जायेगा. बोर्ड का निर्णय आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel