टीएमबीयू का परीक्षा विभाग पिछले दिनों फर्जी अंकपत्र को लेकर सुर्खियों में था. अब परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित, विषय में बदलाव व रिजल्ट पेंडिंग को लेकर चर्चा में है. इसे लेकर विद्यार्थी विवि व कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं. दरअसल, महादेव सिंह कॉलेज स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर वन के 35 छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित दिखाया गया है. इस बाबत मंगलवार को छात्र राजद के टीएनबी काॅलेज इकाई अध्यक्ष देव सूरज के नेतृत्व में पीड़ित छात्र-छात्राएं विवि पहुंचे और परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार से मिले. छात्रों ने बताया कि उनलाेगाें ने परीक्षा दी थी. रिजल्ट में उनका विषय बदल दिया गया. साथ ही उस विषय की परीक्षा में अनुपस्थित दिखाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है