जगदीशपुर प्रखंड के उमावि दीननगर के मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शनिवार को सम्मानित किया गया. 90, 80 व 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को विद्यालय परिवार से सम्मानित किया गया. 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार दिया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक डाॅ राज किशोर ठाकुर ने सभी को आगे की पढ़ाई में बेहतर कर गांव, समाज, जिला के साथ राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने की शुभकामनाएं दी. मौके पर दुर्गा कुमारी, फूल कुमारी, मुनींद्र कुमार, मो जिब्रेइल, जैनेंद्र कुमार, चिरंजीवी कुमार, विष्णु मिश्रा, प्रीति कुमारी, जय शंकर पाण्डेय, रेखा कुमारी, स्मिता भारती, मो आदिल, सोनी कुमारी, मो कलाम सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.
आदर्श मवि तिनटंगा दियारा में बच्चों ने सीखे आपदा प्रबंधन योजना के गुर
गोपालपुर तिनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत के आदर्श मवि तिनटंगा दियारा में संस्कृताचार्य डॉ शिवनाथ रविदास उर्फ चहकनाथ भागलपुरी के निर्देशन में सुरक्षित शनिवार को बच्चों ने खेल-खेल और जीवंत गतिविधियों में माकड्रिल कर आपदा प्रबंधन योजना के गुर को सीखा. बच्चों में आपदाओं को जानने और बचने की समझ विकसित हुई. निर्देशक ने कहा कि आपदा वह है जो बोल कर नहीं आती. उन्होंने कहा कि सुरक्षित शनिवार एक प्रकार से आपदा के पूर्व की तैयारी है. वैष्णवी, ज्योति, पार्वती, श्रुति, सुप्रिया, मधुप्रिया, मोनू, सोनू, ज्योतिष, प्रीतम, हिम्मत भाई, राजा, अभिषेक, पुरुषोत्तम, शिवम्, चंद्रभानु, निशांत, अखिलेश, पूजा, ब्यूटी, खुशबू, आदित्य, सूरज ने भिन्न-भिन्न आपदाओं के सजीव अभिनय से सुरक्षित शनिवार को यादगार बना दिया. कार्यक्रम की सफलता में प्रभारी प्रधानाध्यापक नितेश कुमार, जयप्रकाश सिन्हा, डॉ पुष्कर कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण जायसवाल, अध्यापिका अन्नु कुमारी ने अपनी महत्वपूर्ण सक्रियता दिखलायी.अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखा बाइक व मोबाइल लूटे
बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की देर शाम लगभग 8:30 बजे हथियार दिखा कर एनटीपीसी कर्मी की बाइक व मोबाइल लूट लिया व हथियार के बट से मारपीट कर घोघा की तरफ बाइक से भाग गये. पीड़ित ब्रजेश राजहंस ने बताया कि तीन अपराधियों ने मिलकर मेरी बाइक व मोबाइल लूट लिया. घोघा थाना में आवेदन दिये हैं. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है