मारवाड़ी कॉलेज परिसर में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने छात्रों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने बड़ी संख्या में छात्रों को 0.5 और 1 नंबर देकर आंतरिक परीक्षा में फेल कर दिया है. कई छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, बावजूद उन्हें अनुपस्थित दिखाया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर-दो के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 21 जुलाई से निर्धारित की गयी है, लेकिन मारवाड़ी कॉलेज में अभी तक प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है. प्रदर्शन के दौरान कॉलेज प्रशासन ने फॉर्म भरने की तिथि जल्द घोषित करने का आश्वासन दिया. प्रदर्शन के दौरान परिषद के नगर मंत्री पीयूष, कॉलेज उपाध्यक्ष शिवम व आशीष ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण छात्रों का भविष्य अधर में है. जिला संयोजक सूर्या प्रताप ने कहा कि छात्रों को परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित दिखाना और इंटर्नल में न्यूनतम नंबर देकर फेल करना व्यवस्था की गंभीर विफलता है. जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. प्रदर्शन में प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे, जिला सदस्यता प्रभारी अंकित आनंद, श्रवण कुमार एवं अन्य छात्र छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है