भागलपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है, जिससे गंगा किनारे के इलाकों में डर और बेचैनी का माहौल बनने लगा है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में जलस्तर में 46 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. सोमवार दोपहर 2 बजे गंगा का जलस्तर 25.90 मीटर था, जो मंगलवार दोपहर 2 बजे तक बढ़ कर 26.46 मीटर पर पहुंच गया. खतरे के निशान से अभी नीचे, पर रफ्तार चिंताजनक हालांकि, यह अभी खतरे के निशान 33.68 मीटर से 7.22 मीटर नीचे है, लेकिन जलस्तर की बढ़ती रफ्तार ने निचले इलाके के लोगों को चिंतित कर दिया है. लोग आशंकित हैं कि यदि यह तेजी बनी रही तो जल्द ही पानी ऊपर चढ़ सकता है. बरारी वाटर वर्क्स से तीसरा मोटर भी हटाया गया गंगा के जलस्तर में अचानक आयी तेजी के कारण मंगलवार को बरारी वाटर वर्क्स स्थित पंपिंग स्टेशन का तीसरा मोटर भी हटा लिया गया. मंगलवार सुबह गंगा का पानी तेजी से बढ़ा, जिससे पंपिंग स्टेशन का एक हिस्सा डूबने लगा. स्थिति को देखते हुए नगर निगम के कर्मियों को तत्काल भेजा गया और तीसरे मोटर को सुरक्षित स्थान पर हटाया गया. सोमवार को जलस्तर में हो रही वृद्धि के मद्देनजर पहले ही दो मोटरों को हटा लिया गया था. लेकिन तीसरे मोटर को रात के अंधेरे और जलस्तर की अनिश्चितता के कारण तत्काल हटाना संभव नहीं हो पाया था. अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर तय किया था कि तीसरा मोटर मंगलवार को सुबह हटाया जायेगा. फिलहाल मोटरों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. आगे की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है