24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.अगुवानी पुल निर्माण को गति देने के लिए बना नया डिवीजन, शशिभूषण बने कार्यपालक अभियंता

अगुवानी पुल निर्माण के लिये डिवीजन गठित.

-पुल के नाम से बनाया गया डिवीजन, चार अधिकारी प्रतिनियुक्त, ठेका एजेंसी के भवन में चलेगा पुल निर्माण निगम का ऑफिस-पुल का ढांचा गिरने के बाद से ही ठप पड़ा है निर्माण कार्य, डिवीजन गठन से काम शुरू होने की उम्मीदवरीय संवाददाता, भागलपुरगंगा पर निर्माणाधीन सुलतानगंज-अगुवानी पुल का निर्माण कार्य लंबे समय से अधर में लटका हुआ है. पिछले साल पुल का एक हिस्सा ढह जाने के बाद से इसका काम रुका हुआ है. इस गंभीर स्थिति के मद्देनजर, पुल निर्माण निगम ने अब इस परियोजना को गति देने के लिए महत्वपूर्ण पहल किया है. निगम ने गंगा ब्रिज निर्माण के लिए अलग विशेष प्रमंडल का गठन कर दिया है.

नवगठित इस डिवीजन का नाम विशेष कार्य प्रमंडल संख्या-2, सुलतानगंज-अगुवानी घाट पुल, खगड़िया रखा गया है. इसके साथ ही इस नवसृजित डिवीजन के सुचारु संचालन के लिए चार अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक ने इस नये डिवीजन के संचालन के आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रभावी बताया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि निगम इस परियोजना को जल्द से जल्द पटरी पर लाना चाहता है. अगले आदेश तक इस डिवीजन का कार्यालय सुलतानगंज में ठेका एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराये गये भवन से संचालित होगा.

शशिभूषण सिंह बने नये डिवीजन के कार्यपालक अभियंता

नवगठित डिवीजन के लिए शशिभूषण सिंह को कार्यपालक अभियंता नियुक्त किया गया है. शशिभूषण सिंह वर्तमान में खगड़िया डिवीजन के कार्यपालक अभियंता हैं. उनके साथ परियोजना अभियंता सतीश कुमार चौधरी को भी नवपदस्थापित किया गया है. खगड़िया डिवीजन से परियोजना अभियंता अनुराग मिश्रा और ओंकार नाथ की भी प्रतिनियुक्ति सुलतानगंज-अगुवानी घाट पुल विशेष कार्य प्रमंडल संख्या-2 में की गयी है. इन नियुक्तियों से अब उम्मीद की जा रही है कि पुल निर्माण का कार्य शुरू होगा.

तीन महीने तक पुल का काम शुरू होने की उम्मीद नहीं

गंगा में जलस्तर बढ़ने का समय आ गया है. 15 जून के बाद से बढ़ोतरी में तेजी आने की उम्मीद जतायी गयी है. इस कारण अब अगले तीन माह तक पुल निर्माण का कार्य होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है. अक्तूबर के बाद जलस्तर में कमी आयेगी, तो निर्माण का कार्य शुरू हो सकेगा.

तीन महीना और बढ़ा निर्माण पूरा करने की अवधि

सुलतानगंज-अगुवानी घाट पुल को बनाकर तैयार करने की अवधि अब और तीन महीना बढ़ा दी गयी है. यह 11वीं बार है, जब नयी डेडलाइन तय की गयी है. हाल के कुछ महीने पहले डेडलाइन 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गयी थी. अब नयी डेडलाइन 31 मार्च 2026 की गयी है.

तीन बार गिर चुका है पुल, दो साल से काम ठप

अगुवानी घाट-सुल्तानगंज पुल का काम 2015 में शुरू किया गया था और इसे 2019 में काम पूरा करना था. देरी की वजह से काम पूरा करने की अविधि बढ़ाकर दिसंबर 2023 की गयी थी. इसके पहले 4 जून 2023 को पुल का बड़ा हिस्सा पिलर नंबर 10, 11, 12 पूरी तरह धराशायी होकर गंगा में समा गया. इसके पहले भी 27 अप्रैल 2022 को इस निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था. तेज आंधी और बारिश में करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर नदी में गिर गया था. वहीं, अगस्त 2024 में सुल्तानगंज से अगुवानी घाट की तरफ से पिलर नंबर नौ और दस के बीच का हिस्सा गंगा नदी में समा गया. इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी करा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel