सुलतानगंज स्टेशन का नाम अजगैवीनाथधाम करने को लेकर नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने शुक्रवार को जमालपुर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवेदन सौंपा. उन्होंने जमालपुर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 में आने का आमंत्रण दिया व गंगा महाआरती में बहुमूल्य समय देने का अनुरोध किया. सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बाबा अजगैवीनाथधाम करने का अनुरोध पत्र दिया. उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत सुलतानगंज स्टेशन का चयन कर एक भव्य विकसित रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है. उत्तर वाहिनी गंगा तट पर बसे ऐतिहासिक, अति प्राचीन बाबा अजगैवीनाथधाम में लाखों श्रद्धालु का आगमन होता है. श्रावणी मेला में संपूर्ण भारत व देश-विदेश के श्रद्धालु गंगाजल से बाबा अजगैवीनाथ की पूजा-अर्चना कर पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर जलार्पण करने जाते हैं. धार्मिक दृष्टिकोण से अजगैवीनाथधाम द्वापर, त्रेता युग व कई पौराणिक मान्यताओं को प्रमाणित करता है. वर्तमान समय में नगर परिषद सुलतानगंज की 19 जून 2024 की सामान्य समिति की बैठक में सुलतानगंज का नाम बाबा अजगैवीनाथधाम करने के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया गया है. सरकार व विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी-दक्षिणी हिस्से की घनी आबादी को रेलवे के उत्तरी भाग से जोड़ने व स्टेशन परिसर में अत्याधुनिक व्यवस्था उपलब्ध कराने का अनुरोध पत्र दिया है. मुख्य पार्षद ने बताया कि मुंगेर चंडिका स्थान में पूजा-अर्चना के दौरान रेल मंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिंहा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, विधायक तारापुर राजीव रंजन, विधायक मुंगेर प्रणव कुमार, मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, पार्षद संजय कुमार चौधरी, नवीन कुमार बन्नी मौजूद थे. रेल मंत्री ने हर संभव पहल करने का आश्वासन दिया.
अमृत स्टेशन पीरपैंती उद्घाटन के बाद टपका पानी
पीरपैंती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत भारत योजना से पुनर्विकसित पीरपैंती का वर्चुअल उद्घाटन किया था. शुक्रवार सुबह से हो रही मध्यम दर्जे की बारिश के बाद कुछ स्थानों पर पानी टपकते दिखा. स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि कुछ जगहों पर नट ढीला होने से पानी टपक रहा है कार्य चल रहा है. तमाम जोड़ को दुरुस्त करा लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है