श्रावणी मेला 2025 के दौरान एकतरफ जहां कांवरियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं तो इस बार भी कांवरियों के वेश में चोर सक्रिय दिखे हैं. सुलतानगंज से देवघर के बीच कच्ची कांवरिया पथ पर करीब एक दर्जन कांवरियों के मोबाइल चोरी हो गए. बुधवार की सुबह कई कांवरियों के मोबाइल गायब हो गए. इस बीच एक चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के पास सौंप दिया.
एक दर्जन कांवरियों के फोन हुए गायब, चोर धराया
कांवरिया पथ से मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले में तारापुर से आगे संग्रामपुर के बीच कांवरिया मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब एक दर्जन कांवरिया अपनी मोबाइल चोरी हुए जाने पर परेशान हो गए. इस बीच एक चोर को कांवरियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. उसकी जब तालाशी ली गयी तो उसके पास से कई मोबाइल बरामद हुए.
ALSO READ: PHOTOS: बिहार में गंगा का रौद्र रूप दिखने लगा, पटना-बक्सर-मुंगेर-भागलपुर में खतरे का निशान बेहद करीब
कांवरिया के वेश में छिपे चोर को पुलिस के हवाले किया गया
चोरी के आरोप में पकड़ाया शख्स कांवरिया के ही वेश में था. उसके पास से जो तीन फोन मिले वो चोरी किए हुए थे. इन मोबाइल से सीम कार्ड को उसने निकालकर फेंक दिया था. वहीं कुछ कांवरियों के झोले समेत नकदी भी गायब होने की शिकायत सामने आयी है. इधर, चोरी के आरोप में पकड़ाए शख्स को कांवरियों ने पुलिस को सौंप दिया. संग्रामपुर के लौढ़िया में श्रावणी मेला के लिए बनाए गए अस्थायी पुलिस टीओपी में चोर को लेकर कांवरिये पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.