25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट होगा कैंसर डे केयर सेंटर

सुपर स्पेशिलिटी में शिफ्ट होगा कैंसर डे केयर.

वरीय संवाददाता, भागलपुर जेएलएनएमसीएच में संचालित कैंसर डे केयर व कीमोथेरेपी सेंटर को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा. ग्राउंड फ्लोर पर कैंसर डे केयर सेंटर का संचालन होगा. इसको लेकर मंगलवार को जेएलएनएमसीएच प्रशासन ने पत्र जारी किया है. सेंटर के नोडल पदाधिकारी डाॅ आर्य सुमंत को कहा गया कि जरूरी उपकरणों, सामान व अन्य संसाधनों को शिफ्ट किया जाये. अब कैंसर के मरीजों को बायोप्सी, कीमोथेरेपी, ड्रेसिंग समेत अन्य तरह का सुविधा सुपर स्पेशियलिटी परिसर में ही मिलेगी. डॉ आर्य सुमन ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कैंसर के इलाज के अलावा सर्जरी भी होगी. इसके लिए मेजर ऑपरेशन थियेटर का प्रावधान किया जायेगा. इस ऑपरेशन थियेटर में ओरल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन किया जायेगा. इस समय मायागंज अस्पताल में ही ब्रेस्ट कैंसर का ऑपरेशन हो रहा है. उन्होंने बताया कि कैंसर डे केयर सेंटर के शिफ्ट होने के बाद अगले चरण में यहां पर रेडिएशन थेरेपी की व्यवस्था होगी. बता दें कि अब तक मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में कैंसर डे केयर सेंटर का संचालन हो रहा था. फैब्रिकेटेड वार्ड में सितंबर 2023 में शिफ्ट किया गया था. इससे पहले महिलाओं व बच्चों के इलाज के लिए तैयार एमसीएच भवन के एक कमरे में कैंसर सेंटर चल रहा था. इस समय 80 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं मरीजों में कैंसर की पहचान के लिए स्क्रीनिंग सेंटर मायागंज के ओपीडी सेंटर में संचालित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel