– जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक व प्राचार्य ने बैठक कर लिये कई निर्णयवरीय संवाददाता, भागलपुर
जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अबतक शुरू नहीं हुई मेडिकल सेवाओं को शुरू करने की तैयारी शुरू हो गयी है. शनिवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेमशंकर शर्मा व अस्पताल अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में इंडोर विभाग, सर्जरी समेत अन्य तरह की जांच को शुरू करने का निर्णय लिया गया. वहीं हाइट्स एजेंसी द्वारा अबतक नहीं लगायी गयी मशीनों को लगवाने का निर्देश दिया गया. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में 22 मशीनें लाकर रखी हुई हैं. इसे चालू करने के लिए कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी में अधीक्षक समेत मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ राजकमल चौधरी, सर्जरी विभाग के हेड डॉ सीएम सिन्हा व डॉ कुमार रत्नेश, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नोडल प्रभारी डॉ महेश कुमार हैं. वहीं मशीन से जुड़े विभाग के हेड भी कमेटी में हैं. यह कमेटी पहले से लगाये गये उपकरणों की स्थिति की जांच करेगी. वहीं कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही मशीनों के इंस्टालेशन को मानक के अनुरूप माना जायेगा.सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती होंगे मरीज
बैठक में तय हुआ कि मायागंज अस्पताल के जिन विभागों में पीजी की संख्या पर्याप्त है. उन विभागों के जूनियर रेजीडेंट को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तैनात किया जायेगा. वहीं अन्य तरह के मानव संसाधन की कमी को पूरा करने को लेकर विचार विमर्श हुआ. यहां पर मरीजों को भर्ती करने के लिए इमरजेंसी व इंडोर विभाग को चालू किया जायेगा. इसके अलावा प्लास्टिक सर्जरी विभाग में सर्जरी शुरू करने का निर्देश दिया गया. बैठक में न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर एंड हेड डॉ पंकज कुमार, डॉ सूर्यकांत मणि, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के हेड डॉ प्रणव, नेफ्रोलॉजी विभाग के हेड डॉ हिमाद्री शंकर, कॉर्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉ सुमित शंकर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है