संवाददाता, भागलपुर
नक्सली कमांडर पिंटू राणा का नाम ले कर रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपियों ने भागलपुर व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. सरेंडर के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. दोनों आरोपियों में शेखपुरा जिले के सुदासपुर निवासी गुड्डू महतो और जमुई जिले के सिकंदरा निवासी सुरेंद्र यादव है. मालूम हो कि पिछले दिनों संबंधित न्यायालय से दोनों आरोपियों के विरुद्ध कुर्की का वारंट निर्गत किया गया था जिसके बाद पुलिस की दबिश को देखते हुए दोनों आरोपियों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया. मालूम हो कि आरोपियों पर नक्सली कमांडर का खास बन कर गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है. घटना वर्ष 2021 29 जून की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है