भागलपुर
भागलपुर के विभिन्न प्रखंडों के 30 ग्राम संगठनों में आज महिला संवाद का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने खुलकर अपने गांव और घर-परिवार के विकास पर बात की. ज्यादातर महिलाओं ने अपने गांव की उन्नति का खांका खींचा. साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में भी अपना अनुभव साझा किया.
16 जून तक चलेगा कार्यक्रम
भागलपुर में सभी 16 प्रखंडों में जीविका द्वारा गठित कुल 1820 ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद का आयोजन किया जाना है. इसमें गांव की समस्त महिलाएं भाग लेंगी. निर्धारित तिथि के अनुसार प्रत्येक ग्राम संगठन पर महिला संवाद का आयोजन किया जाना है. इस दौरान फिल्म दिखायी जा रही है. महिलाओं से प्राप्त होने वाले मंतव्यों को मोबाइल एप के माध्यम से संधारित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है