24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tanishq showroom robbery plan :पटना, आरा व समस्तीपुर में हुई लूट के आरोपितों को जुटाकर बनाया था गिरोह

तनिष्क शो रूम लूट की योजना मामला.

कई संदिग्धों के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर लिया, आधा दर्जन अन्य की तलाश जारी

संवाददाता, भागलपुर

तिलकामांझी स्थित तनिष्क शोरूम में डकैती की योजना को विफल करने के मामले में भागलपुर पुलिस सहित अन्य जिलों की पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किये आरोपितों की निशानदेही पर कई संदिग्धों के नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी निकाली है. वहीं गिरफ्तार किये गये आरोपितों के मोबाइल पर बीते कुछ दिनों में हुई बातचीत के नंबरों को निकाला है. जिन्हें ट्रेस किया जा रहा है. कुछ मोबाइल नंबरों को पुलिस ने सर्विलांस पर भी रखा है.

इधर मामले की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ज्वेलरी शोरूम में डकैती की योजना बनाने वाला यह गिरोह भागलपुर ही नहीं बल्कि कई अन्य जिलों में भी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पश्चिम बंगाल के दमदम जेल में बंद राजवीर ने कई बड़े ज्वेलरी शोरूम की सूची बनायी थी, जिसमें भागलपुर पहले नंबर पर था. हैरत की बात यह है कि दमदम जेल में बैठकर ज्वेलरी शोरूम में डकैती करने के लिए जिस गिरोह को उसने तैयार किया था, उसमें पटना, आरा और समस्तीपुर में विगत कुछ महीनों के भीतर हुई ज्वेलरी शोरूम डकैती की घटनाओं में शामिल गिरोह के सदस्याें को जुटाया जा रहा था. पुलिस मामले में इस बिंदु पर भी जांच कर आश्वस्त होना चाहती है कि कहीं इस घटना में कोई शोरूम कर्मचारी तो शामिल नहीं था. बताया जा रहा है कि रेकी के दौरान अपराधियों द्वारा एक काले रंग की आल्टो कार का उपयोग किया गया था जोकि कई बार बरहपुरा इलाके में दिखी थी. रेकी करने वाले अपराधी उनके भागने वाले रूट में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ साथ उस हर शॉर्टकट रास्ते भी ढूंढ रहे थे जिससे कि वे लोग आसानी से दिन के उजाले में घटना को अंजाम देने के बाद भाग सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel