26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में तनिष्क शोरूम डकैती की साजिश नाकाम, हथियारों के साथ नौ अपराधी गिरफ्तार

Tanishq Showroom Robbery: तिलकामांझी तनिष्क शोरूम में डकैती की घटना को उसके गिरोह के सदस्य अंजाम देने वाले थे. इसी को लेकर शनिवार को वह तनिष्क शोरूम की रेकी करने के लिए भागलपुर में पिछले एक सप्ताह में रह रहा था. उसने बताया कि पश्चिम बंगाल के दमदम जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी ने जेल के भीतर से अपने गुर्गों से फोन पर बात कर तिलकामांझी स्थित तनिष्क शोरूम में डकैती की योजना बनायी है.

Tanishq Showroom Robbery: तिलकामांझी स्थित तनिष्क शोरूम में डकैती की योजना को भागलपुर पुलिस ने विफल कर दिया है. पुलिस ने झारखंड स्थित साहेबगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र के दुसाधपड़ा वार्ड नंबर 9 निवासी मो मुमताज उर्फ मुसमा इशाकचक से गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस की बरामदगी की है. मुमताज की निशानदेही पर डकैती की योजना में शामिल 8 अपराधियों को वैशाली से गिरफ्तार किया गया है. भागलपुर पुलिस द्वारा मामले में वैशाली पुलिस से संपर्क कर पूरी घटना और अपराधियों की जानकारी दी गयी थी. जिसके आधार पर अग्रतर कार्रवाई की गयी. हालांकि पुलिस मान रही है कि मामले में कई अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी की जानी है.

प्रेस रिलीज में क्या बताया गया

भागलपुर पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देने के लिए भागलपुर पुलिस की ओर से प्रेस रिलीज जारी किया गया. इसमें बताया गया है कि तकनीकी जांच और मानवीय सूत्रों से भागलपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि तिलकामांझी स्थित तनिष्क शोरूम में डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह भागलपुर पहुंचा है. इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा ईदगाह के पास एकत्र होने वाले हैं. इस सूचना पर भागलपुर पुलिस की ओर से प्री एक्टिव पुलिसिंग करते हुए डकैतों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया.

सीनियर एसपी के निर्देश पर और एसपी सिटी की निगरानी में टीम का नेतृत्व सिटी डीएसपी को सौंपा गया. टीम ने मिली सूचना का सत्यापन किया और 27 अप्रैल को पुलिस ने बरहपुरा ईदगाह के समीप किराये पर रह रहे साहेबगंज निवासी मो मुमताज उर्फ मुसमा को गिरफ्तार किया गया.

उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस की बरामदगी की गयी. मो मुमताज से की गयी पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर भागलपुर पुलिस ने पटना पुलिस और वैशाली पुलिस से संपर्क किया. टीम ने एसटीएफ के साथ मिल कर वैशाली से कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा दांव, बोले- शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी, उद्योग का दर्जा मिलेगा

टीम में शामिल थे ये पदाधिकारी

सिटी डीएसपी एक अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने पूरी कार्रवाई की है. इसमें इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभु पासवान, डीआइयू प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, डीआइयू के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, इशाकचक थाना के एसआइ रौशन कुमार, एसआइ आसिफ अख्तर, डीआइयू के एसआइ सुशील राज, एसआइ एजाज रिजवरी, एसआइ अभय कुमार, सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, अमित कुमार सहित इशाकचक थाना के सशस्त्र बल के लोग शामिल थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel