वरीय संवाददाता, भागलपुर
विक्रमशिला गंगा पुल पर मंगलवार को सड़क हादसे में मध्य विद्यालय हरिदासपुर नाथनगर में कार्यरत शिक्षक अमरेंद्र ठाकुर की असामयिक मौत हो गयी. शिक्षक अमरेंद्र के निधन की खबर से नाथनगर व शिक्षा जगत में शोक की लहर है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विक्रमशिला पुल पर बाइक सवार शिक्षक एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इस बाबत प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ शेखर गुप्ता ने कहा कि अमरेंद्र ठाकुर एक मिलनसार, सरल स्वभाव के शिक्षक थे. उनके निधन से सहकर्मी, विद्यार्थी व उनके जानने वालों में शोक की लहर है. शिक्षक का नाथनगर सिनेमा हॉल के समीप निवास है. शिक्षक संघ ने यातायात नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है