नवगछिया के मध्य विद्यालय सिमरा में एक शिक्षक छह साल से प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे, लेकिन उनका वित्तीय प्रभार का कार्यभार दूसरे शिक्षक संभाल रहे थे. मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक व वित्तीय प्रभार संभालने वाले शिक्षक दोनों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस बाबत डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने दोनों शिक्षक से शोकॉज किया था. मामले में जिला शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर प्रधानाध्यापक विनय कुमार यादव व सहायक शिक्षक सुनील कुमार पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल, विनय कुमार यादव प्रमोशन पर 2019 में मध्य विद्यालय सिमरा के प्रधानाध्यापक बनाये गये थे. उस समय से उनके द्वारा सिर्फ कागजों पर ही प्रधानाध्यापक का रोल निभाया गया था. बताया जा रहा है कि उनके वित्तीय सहित अन्य कार्यों का निष्पादन वहां के सहायक शिक्षक सुनील कुमार यादव कर रहे थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब वित्तीय वर्ष के समापन के मौके पर पीएमएफएस के कागज पर मध्य विद्यालय सिमरा के प्रधानाध्यापक विनय कुमार यादव के नाम की जगह वहां के सहायक शिक्षक सुनील कुमार का हस्ताक्षर अंकित था. विभाग के सूत्रों के अनुसार 2019 से प्रधानाध्यापक रहने के बावजूद भी दूसरे शिक्षक द्वारा वित्तीय प्रभार का काम देखे जाने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जांच भी करवाई जा रही है. जांच में गड़बड़ी पायी जाती है, तो प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है