भागलपुर – सतत व्यवसायिक विकास कार्यक्रम के तहत जिले के तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर कुल 560 शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ होगा. प्रशिक्षण 21 मार्च को समाप्त किया जाएगा. मालूम हो कि पीटीईसी नगरपारा में 200, सीटीई घंटाघर भागलपुर में 180 और पीटीईसी फुलवरिया में 180 शिक्षकों का प्रशिक्षण होना है. रविवार की शाम तक सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंच जाने का निर्देश दिया गया था.
केजीबीवी के 60 वार्डन और शिक्षिकाओं का डायट में होगा प्रशिक्षण
भागलपुर – डायट भागलपुर में सोमवार से केजीबीवी के 60 वार्डन और अंशकालिक शिक्षिकाओं को पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. भागलपुर की 30, बांका की 11, खगड़िया की 4 और बेगूसराय के 15 वार्डन और अंशकालिक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है. रविवार देर शाम तक सभी चयनित प्रशिक्षु डायट भागलपुर पहुंच गये थे. शिक्षकों को मिलेगा आपदा से बचाव का प्रशिक्षण
प्रत्येक प्रखंड से दो-दो शिक्षकों को पटना में मिलेगा प्रशिक्षण
भागलपुर – सभी प्रखंडों से दो-दो शिक्षकों (एक महिला व एक पुरुष) को पटना के चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा. भागलपुर, बांका, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के शिक्षकों का प्रशिक्षण 21 और 22 मई को आयोजित की जायेगी. उपरोक्त सभी जिलों में कुल मिला कर 122 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किये जाने की योजना है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्रखंड से दो-दो मास्टर ट्रेनर तैयार किये जायेंगे. सभी ट्रेनरों को आपदा की स्थिति में निपटने का प्रशिक्षण दिया जाना है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय यादव ने राज्य के सभी डीईओ और डीपीओ एसएसए को प्रखंड स्तर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन करने का निर्देश जारी किया है. भागलपुर जिला शिक्षा कार्यालय के स्तर पर मास्टर ट्रेनर बनाने के लिए शिक्षकों का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है