टीएमबीयू में स्नातक में जारी सीबीसीएस कोर्स के तहत कई विषयों के लिए शिक्षकों की बहाली संविदा पर विवि स्तर से की जायेगी. बुधवार को राजभवन में कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान की अध्यक्षता में टीएमबीयू सहित सूबे के सभी विवि के कुलपतियों व शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की बैठक हुई. इसमें सीबीसीएस कोर्स की पढ़ाई को लेकर आ रही परेशानियों से कुलपतियों ने अवगत कराया. बैठक में कुलाधिपति ने कॉलेजों व पीजी विभागों में 75 फीसदी उपस्थिति को अनिवार्य रूप में लागू करने के लिए कहा, ताकि पठन-पाठन में गुणवत्ता बनी रहे. वहीं, टीएमबीयू के कुलपति ने बैठक में कहा कि विवि में पीजी विभागों में इसका पालन कराया जा रहा है. जरूरत के हिसाब से विशेष कक्षा भी आयोजित की जा रही है, लेकिन कॉलेजों में इसे सख्ती से लागू कराया जायेगा. उन्होंने सत्र विलंब होने पर जल्द नियमित करने का भरोसा दिलाया है.
उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से भेजें
बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरकार से विवि को दी जाने वाली राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से उपलब्ध कराये. कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से आने पर विवि को अन्य मद के बजट की राशि भी समय से भेज दी जायेगी. वहीं, कन्या उत्थान में छात्राओं की पेंडिंग राशि को 10-15 दिनों में जारी करने के लिए कहा गया है.
हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को करें बाहरकॉलेजों की जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी दी
एसएम कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों की जमीन पर अतिक्रमण मामले को लेकर टीएमबीयू के कुलपति ने जानकारी दी. इस बाबत शिक्षा विभाग ने इस दिशा में जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर सभी विवि के कुलपतियों से कहा गया कि विवि व कॉलेजों से जुड़े सभी दस्तावेज जमा करें, ताकि विभाग के स्तर से आगे की कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है