21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सीबीसीएस कोर्स को लेकर कई विषयों के लिए संविदा पर शिक्षकों की होगी बहाली

टीएमबीयू में स्नातक में जारी सीबीसीएस कोर्स के तहत कई विषयों के लिए शिक्षकों की बहाली संविदा पर विवि स्तर से की जायेगी.

टीएमबीयू में स्नातक में जारी सीबीसीएस कोर्स के तहत कई विषयों के लिए शिक्षकों की बहाली संविदा पर विवि स्तर से की जायेगी. बुधवार को राजभवन में कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान की अध्यक्षता में टीएमबीयू सहित सूबे के सभी विवि के कुलपतियों व शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की बैठक हुई. इसमें सीबीसीएस कोर्स की पढ़ाई को लेकर आ रही परेशानियों से कुलपतियों ने अवगत कराया. बैठक में कुलाधिपति ने कॉलेजों व पीजी विभागों में 75 फीसदी उपस्थिति को अनिवार्य रूप में लागू करने के लिए कहा, ताकि पठन-पाठन में गुणवत्ता बनी रहे. वहीं, टीएमबीयू के कुलपति ने बैठक में कहा कि विवि में पीजी विभागों में इसका पालन कराया जा रहा है. जरूरत के हिसाब से विशेष कक्षा भी आयोजित की जा रही है, लेकिन कॉलेजों में इसे सख्ती से लागू कराया जायेगा. उन्होंने सत्र विलंब होने पर जल्द नियमित करने का भरोसा दिलाया है.

बैठक में कुलपति ने विवि में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया. कहा कि रेशनलाइजेशन के पहले शिक्षकों की जो संख्या थी, उसी अनुरूप ही पदों की संख्या तय कर दी जाये. रेशनलाइजेशन के बाद शिक्षकों की संख्या काफी कम हो गयी है. समर्थ पोर्टल को शिक्षा विभाग ने शत प्रतिशत लागू करने को कहा है. इसके लिए विवि को आईटी सेल को जल्द तैयार करने को कहा है.

उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से भेजें

बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरकार से विवि को दी जाने वाली राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से उपलब्ध कराये. कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से आने पर विवि को अन्य मद के बजट की राशि भी समय से भेज दी जायेगी. वहीं, कन्या उत्थान में छात्राओं की पेंडिंग राशि को 10-15 दिनों में जारी करने के लिए कहा गया है.

हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को करें बाहर

कुलाधिपति ने विवि के हॉस्टलों की समस्या को लेकर कहा कि हॉस्टल में अवैध रूप से कब्जा किये छात्रों से मुक्त कराये. इसे लेकर जिला प्रशासन का सहयोग लें. कहा कि कई विवि के नियमित विद्यार्थियों को हॉस्टल में अवैध कब्जे के कारण जगह नहीं मिलती है. इसकी शिकायत लगातार मिल रही है.

कॉलेजों की जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी दी

एसएम कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों की जमीन पर अतिक्रमण मामले को लेकर टीएमबीयू के कुलपति ने जानकारी दी. इस बाबत शिक्षा विभाग ने इस दिशा में जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर सभी विवि के कुलपतियों से कहा गया कि विवि व कॉलेजों से जुड़े सभी दस्तावेज जमा करें, ताकि विभाग के स्तर से आगे की कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel