वरीय संवाददाता, भागलपुर
बरारी स्थित आनलाइन परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को परिक्षार्थियों नें हंगामा किया. सहायक लोको पायलट के (साइको परीक्षा) की दूसरी पाली में तकनीकी गड़बड़ी आने की वजह से परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक आक्रोशित परीक्षार्थियों ने सेंटर पर नारेबाजी की. इस बाबत मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने छात्रों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. परीक्षार्थियों ने बताया कि दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने के बाद 70 मिनट की परीक्षा में पांच से सात बार सर्वर में तकनीकी खराबी आ गयी. ऐसे में कई कंप्यूटरों पर प्रश्न खुले ही नहीं. माउस भी काम करना बंद कर दिया. परीक्षार्थियों को साइको परीक्षा देने में काफी परेशानी हुई. परीक्षार्थियों का कहना था कि सिस्टम पर प्रश्नों की जगह सीधे विकल्प (च्वाइस) आ रहे थे. सिस्टम ऑटो री-स्टार्ट हो रहा था. परीक्षार्थी मनीत कुमार, अमित कुमार, हिमांशु कुमार, राहुल कुमार, राजन कुमार, गोविंद मंडल, सुमन कुमार आदि ने बताया कि मामले को लेकर केंद्र संचालक ने आवेदन मांगा था. करीब दो दर्जन परीक्षार्थियों ने मामले को लेकर लिखित शिकायत की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है