जगदीशपुर बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत पिस्ता गांव में एक 14 वर्षीय किशोर ने गले में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है. मृतक की पहचान पिस्ता के पुलिस पासवान के पुत्र विष्णु कुमार के रूप में हुई है. जिस समय उसने खुदकुशी की उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. उसने फांसी क्यों लगायी इसकी स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों के मुताबिक किशोर पहले भी ट्रेन से कूद चुका था. परिजनों ने उसे पढ़ाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह पढ़ाई में ध्यान नहीं देता था. हाॅस्टल में डालने पर हाॅस्टल से भाग आया था. गांव के स्कूल में नाम लिखाया, लेकिन उसकी रुचि वहां भी पढ़ाई को लेकर नहीं थी. घर में परिजनों ने एक छोटी सी दुकान खोल रखी थी, जिसमे वह बैठता था. पिता चालक हैं. परिजनों ने बताया कि मां जीविका समूह में काम करती है. जिस समय यह घटना घटी उस समय उसकी मां गांव में एक मीटिंग में गयी थी. पिता अपने काम पर गये थे. दादा भी घर पर नहीं थे. इस दौरान उसने यह कदम उठाया. जब घर वाले वापस आये, तो घर अंदर से बंद था. काफी आवाज देने पर भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला. घर का दरवाजा तोड़वाया . जब लोग अंदर घुसे, तो देखा कि किशोर ने फांसी लगा ली है. सूचना पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली. बाइपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इधर घटना की सूचना पर बाइपास पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच की.
शादी की नीयत से भगायी गयी लड़की मिली
कहलगांव थाना क्षेत्र के शिवकुमारी पहाड़ से शादी के नीयत से भगायी गयी लड़की पुलिस को मिल गयी है. प्रभारी थाना प्रभारी दुबे देव गुरु ने बताया कि तीन दिन पहले लड़की के पिता ने शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. लड़की खुद थाना में आयी. उसका 164 का बयान भागलपुर कोर्ट में कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है