24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नाला निर्माण से क्षतिग्रस्त पाइप से जलापूर्ति छठे दिन बाधित, लोगों में आक्रोश

नाला निर्माण के बाद पेयजल का पाइप क्षतिग्रस्त होने से अपर रोड़ में छठे दिन पेयजल बाधित रही.

सुलतानगंज एनएच सड़क निर्माण कार्य के बाद कंपनी ने नाला निर्माण का काम शुरू किया है. नाला निर्माण के बाद पेयजल का पाइप क्षतिग्रस्त होने से अपर रोड़ में छठे दिन पेयजल बाधित रही. कर्मी क्षतिग्रस्त पाइप को हटा नया पाइप बिछा कनेक्शन देने का काम कर रहे हैं, लेकिन पेयजल शनिवार को भी लोगों को नहीं मिल पाया. अपर रोड में छठे दिन पेयजल बहाल नहीं हो पाया है, जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. नाला निर्माण के दौरान थाना के समीप बजरंगबली चौक के पास देर रात नाला का गड्ढा खोदा गया, जिसके कारण नाला के बगल में स्थित एक पान की दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी. आक्रोशित दुकानदार ने बताया कि नाला निर्माण कंपनी को गड्ढा खोदने से पहले एक बार सूचित कर देना चाहिए था, ताकि हम लोग दुकान को सही सलामत हटा सकें. उन्होंने कहा कि बिना सूचना देर रात गड्ढा खोदने से उनकी दुकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों ने भी इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है. नाला निर्माण के दौरान नल जल का पाइप टूट गया है, जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जाम की समस्या से हर दिन लोगों को झेलनी पड़ रही है. ब्लॉक रोड में नाला निर्माण के लिए गड्ढे खोदे जाने के लिए लगाये जेसीबी, ट्रैक्टर से थाना चौक से दिलगौरी मोड़ तक जाम लगता रहा. थाना की ओर से थाना चौक पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बावजूद रह रह कर जाम को हटाने में पुलिस परेशान रही. स्कूली वाहन सहित एम्बुलेंस जाम में फंसे रहे. अपर रोड में काम चलने से वाहन के आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. ब्लॉक रोड, बाइपास रोड, स्टेशन रोड व घाट रोड में वाहन का दबाव बढ़ गया है. लोगों ने विभाग के अधिकारियों से मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel