कहलगांव शहर के एलसीटी घाट रोड में डॉ दिगंबर सिंह की गली में एक डॉक्टर के मकान में एक 13 वर्षीय बच्चे का शव संदिग्ध हालत में पंखे से लटका मिला है. लड़के की पहचान अमडंडा थाना क्षेत्र के देवानंद पासवान का पुत्र हरिनंदन कुमार(13) के रूप में हुई है. उक्त किशोर अपने चाचा डॉ दिनेश कुमार के साथ कुछ दिनों से रह रहा था. वह नवमी कक्षा का छात्र था. हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि मेरे जुड़वा बड़े भाई का पुत्र है. गांव में पढ़ाई लिखाई नहीं करता था. भाभी के कहने पर अपने साथ ले आया था. सुबह साथ में नाश्ता किया और मैं आईएमए के कार्यक्रम में शामिल होने चला गया. चार बजे वापस घर लौटा, तो मुख्य गेट भीतर से बंद था. आवाज देने पर नहीं खुला, तो बगल के गेट को धक्का दिया तो खुल गया. भीतर जाकर देखा तो पंखे से लटका पाया. सूचना कहलगांव थाना को दिया. हरिनंदन पब जी खेल का आदी था. आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. कहलगांव थाना की पुलिस ने पत्रकारों सहित किसी आम लोगों को घर के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया है. कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है. पुलिस हत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है. एफएसएल की टीम ने जांच की है. परिजनों से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.
जमीन विवाद में जमकर मारपीट,कई घायल
पीरपैंती बाराहाट थाना अंतर्गत सेवैया गांव में जमीन विवाद में चले लाठी डंडे से कई लोग घायल हो गये.घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने चिकित्सा के लिए रेफर अस्पताल ले गयी. घायलों में हेमा देवी के सिर में गंभीर चोट आयी है. मुन्ना यादव के हाथ में चोट है.राम बचन यादव (40) पिता स्व गुरु चरण यादव जमीन विवाद में मारपीट में गंभीर रूप से घायल है. रेफरल अस्पताल में डॉ गणेश खंडेलिया ने समुचित चिकित्सा कर प्रेरणा देवी और रामबचन यादव को विशेष चिकित्सा के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है