26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news तेली हक अधिकार स्वाभिमान सम्मेलन

प्रखंड कार्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में बुधवार को तेली हक अधिकार स्वाभिमान सम्मेलन सह भामाशाह जयंती समारोह हुआ.

प्रखंड कार्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में बुधवार को तेली हक अधिकार स्वाभिमान सम्मेलन सह भामाशाह जयंती समारोह हुआ. अध्यक्षता भागलपुर मेयर डॉ वसुन्धरा लाल ने की. संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ नीरज कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि अंग क्षेत्र में तेली समाज आबादी के अनुसार सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टी उम्मीदवारी दे, अन्यथा तेली समाज सभी सीट से चुनाव लड़ने में सक्षम है. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं मंचासीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर व एक-दूसरे को फूल माला पहना कर व बुके देकर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने तेली समाज के लोगों के हक व स्वाभिमान की लड़ाई लड़ते हुए आनेवाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की मांग सरकार से की. मुख्य अतिथि नरेश साह, भाजपा के शेखपुरा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी नरेश साह, विशिष्ट अतिथि में पूर्व सदस्य महिला आयोग कंचन गुप्ता, बिहार तैलिक साहू सभा के युवा अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू, पीरपैती के जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, जदयू नेत्री शालिनी साह, झारखंड के अरुण साह थे. मंच पर संजीव कुमार उर्फ सुनील सर, डॉ राम कुमार गुप्ता, विक्रम कुणाल, राजेश बिहारी, महेश प्रसाद गुप्ता, मिथुन कुमार, निर्मल प्रसाद साह, चन्द्रशेखर प्रसाद साह, वीरेंद्र साह, रुपेश कुमार, आशीष कुमार, कुणाल साह,दुर्गेश साह, संजीव कुमार राज, सहित दर्जनों लोगों मौजूद थे.

ट्रेन रुकते ही एक बच्चा लेकर प्रेमी के साथ महिला फरार

भागलपुर से दिल्ली जाने के लिए एक दंपती दो बच्चे के साथ ट्रेन पर सवार हुए. सुलतानगंज स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही महिला एक बच्चे को लेकर प्रेमी के संग फरार हो गयी. पति इस दौरान ट्रेन में सोया था. जब सुलतानगंज स्टेशन से ट्रेन खुल कर बरियारपुर पहुंची, तो पति पत्नी की खोज करने लगा. महिला अपने एक बच्चे को ट्रेन मे छोड़ कर फरार हो गयी. उस बच्चे ने पिता को बताया कि मम्मी दूसरे के साथ सुलतानगंज स्टेशन पर फरार हो गयी है. पति सुलतानगंज स्टेशन पहुंचा और पत्नी की बरामदगी की गुहार लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel