भागलपुर जिले में मंगलवार का मौसम काफी गर्म रहा. तेज धूप के बीच बादलों की आवाजाही जारी रही. हवा की गति कम होते ही दोपहर को उमस काफी बढ़ गया. इस समय तापमान में सात डिग्री की अचानक वृद्धि हो गयी. जिले का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 80 प्रतिशत रही. 5.5 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29 मई से एक जून के दौरान प्री मानसून गतिविधि जारी रहेगी. जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. गरज के साथ बिजली चमकने व 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. एक जून तक अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री रहने की संभावना है. हवा में नमी सुबह में 80-90 प्रतिशत व दोपहर में 30-35 प्रतिशत रह सकती है. पूर्वानुमान की अवधि में 13-35 किमी/घंटा की गति से दक्षिण पूर्वा हवा चल सकती है. वर्षा की संभावना को देखते हुए तैयार मक्का फसल की कटनी व दौनी कर दानों को सुखाने में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कीटनाशकों का छिड़काव मौसम साफ रहने पर ही करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है