भागलपुर जिले में हीटवेव या लू का असर अब दिखने लगा है. तेज धूप के कारण तापमान 40 डिग्री की ओर बढ़ता जा रहा है. घर से बाहर निकले लोगों का शरीर धूप में जल रहा है. वहीं घरों में बैठे लोग भी गर्मी व उमस से परेशान है. छत पर रखी टंकियों का पानी धूप से गर्म हो रहा है. नलों से गर्म पानी निकलने लगा है. बुधवार को दोपहर में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सुबह में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा. गर्मी के कारण हवा में नमी की मात्रा घट कर सुबह में 72 व दोपहर में 32 प्रतिशत रही. 3.1 किमी/घंटा की गति पूर्वा हवा चलती रही.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 अप्रैल तक जिले में तेज धूप के कारण हीटवेव या लू चलने की आशंका है. इस दौरान दिन व रात दोनों समय भीषण गर्मी व उमस रहेगी. आसमान साफ व मौसम शुष्क रहेगा. इस अवधि में अधिकतम तापमान 39-42 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच सकता है. हालांकि 27 अप्रैल से आसमान में बादल छाये रहेंगे. वहीं 28 व 29 अप्रैल को बारिश की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है