वरीय संवाददाता, भागलपुर
शहर के स्कूलों में छात्राओं की सुविधा के लिए सैनेटरी पैड वेंडिंग और भस्मक मशीनें लगाने की जिम्मेदारी खनिज विभाग को सौंपी गयी है लेकिन पिछले आठ महीनों से यह योजना अधर में लटकी हुई है. लगातार प्रयासों के बावजूद विभाग अब तक इन मशीनों की खरीद के लिए किसी एजेंसी का चयन नहीं कर पाया है. बताया जा रहा है कि विभाग ने इस संबंध में चार से छह बार निविदाएं जारी की लेकिन हर बार किसी न किसी कारणवश एजेंसी का चयन नहीं हो सका. अब एक बार फिर से विभाग ने मुहरबंद निविदा आमंत्रित की है, जिससे इस महत्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाया जा सके. इच्छुक आपूर्तिकर्ताओं के लिए निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून निर्धारित है. वहीं, प्राप्त निविदाएं 24 जून को खोली जायेंगी. इस खरीद प्रक्रिया के तहत 50-50 पैड की मात्रा वाले सैनेटरी पैड और भस्मक वेंडिंग मशीनें खरीदी जानी है. उम्मीद है कि इस बार विभाग को सफल एजेंसी का चयन करने में कामयाबी मिलेगी, जिससे स्कूली छात्राओं को जल्द ही यह सुविधा मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है