– पुलिस पर भारी पड़ रहे मोटर साइकिल चोर, नहीं थम रही बाइक चोरी की वारदातसंवाददाता, भागलपुर शहर में बाइक चोरों को पुलिस का तनिक भी भय नहीं रहा है. रोजाना बाइक गायब कर रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में हो रही बाइक चोरी की घटना पर शहर के बुद्धिजीवियों को आशंका है कि शहर में इस तरह की घटना के पीछे जरूर संगठित गिरोह आकार ले चुका है.
घर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली अपाचे
हालांकि, बाइक चोरी की घटना दुस्साहसिक है लेकिन इस बार चोरों ने हद पार कर दिया है. बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद वार्ड नंबर 41 से चोरों ने घर का ताला तोड़ कर अपाचे बाइक की चोरी कर ली है. बाइक के मालिक गौरव कुमार ने मामले की प्राथमिकी बबरगंज थाने में दर्ज करायी है. गौरव कुमार ने कहा है कि वह 26 मई की अल सुबह टहलने के लिए घर के मेन गेट में ताला मार कर निकले थे. वापस आये तो देखा कि ताला टूटा हुआ है, अंदर गये तो पता चला कि बाइक की चोरी हो गयी है. 29 मई को गौरव कुमार द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.खलीफाबाग एसबीआई बैंक के सामने से बाइक चोरी
29 मई को खलीफाबाग एसबीआई ब्रांच के सामने से जगदीशपुर के खरौनी गांव निवासी उदय कुमार की अपाचे बाइक चोरी हो गयी है. उदय ने बताया कि बाइक को बैंक के आगे लगा कर मार्केट गया, वापस आया तो बाइक नहीं थी. फिर उदय ने कोतवाली थाने पहुंच कर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी.पार्किंग से भी चोरी हो गयी मोटरसाइकिल
जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर जहाज घाट में रहने वाले लक्खीसराय निवासी गुड्डू कुमार की मोटरसाइकिल पार्किंग एरिया से चोरी हो गयी है. गुड्डू ने कहा है कि 29 मई को उसने अपनी मोटरसाइकिल इशान पार्किंग में लगा दी थी और वह घर चला गया था. लौट कर आया तो पार्किंग एरिया से मोटरसाइकिल गायब थी. गुड्डू ने जोगसर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है.सुरखीकल में घर के सामने से मोटरसाइकिल
बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मोहल्ले के निवासी सोनू कुमार की हीरो होंडा मोटरसाइकिल उनके घर के सामने से चोरी हो गयी है. सोनू के अनुसार 28 मई को देर शाम उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के सामने लगा दी थी और वह घर अंदर चले गये. बाहर आये तो मोटरसाइकिल नहीं थी. सोनू ने मामले की प्राथमिकी बरारी थाने में दर्ज करायी है.बरारी थाना की अपील, घर के बाहर न लगायें मोटरसाइकिल
बरारी थाना पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल न रखें. घर के बाहर मोटरसाइकिल रखने से नुकसान हो सकता है. इसलिए घर के अंदर ही मोटरसाइकिल रखें.तो क्या हरेक गली मोहल्ले तक फैला है चोरों का सिंडिकेट
शहर में जिस अंदाज में बाइकों की चोरी हो रही है, उससे अंदाजा लगाना आसान है कि बाइक चोरों का सिंडिकेट हरेक गली मोहल्ले तक पहुंच रखता है. निश्चित रूप से अपनी बाइक के प्रति आमलोगों को जागरूक होना होगा लेकिन पुलिस को भी इस दिशा में सख्त कदम उठाये जाने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है