-निशा के बयान पर परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, नवगछिया.
नवगछिया के जगतपुर गोलीकांड में मृतक विश्वजीत यादव की पत्नी निशा कुमारी के बयान पर परबत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. निशा ने पुलिस को बताया है कि पैतृक संपत्ति के बंटवारा को लेकर पति की गोली मार कर हत्या की गई है. निशा के बयान के अनुसार वह सुबह साढ़े सात बजे अपने घर में स्नान कर रही थी. तभी दरवाजे पर जयजीत यादव व उनकी पत्नी प्रियंका देवी पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. विश्वजीत को घर से निकलने के लिए कहते रहे. इस बात पर मैं व मेरे पति घर से बाहर निकले. जेठ जयजीत यादव ने अभद्र गाली देते हुए कमर से पिस्टल निकाल लिया और मेरे पति के ऊपर तानकर गोली चला दिया. गोली पति के सीने में लगी और वे गिर गए. जयजीत ने दूसरी गोली भी चालायी जो मेरे पति के कमर के ऊपर पीठ पर लगी. साथ ही धमकी दी की तुम यहां से भागो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे भाई को भी गोली मार देंगे. इतने में मेरे पति उठे और जयजीत यादव से पिस्टल छीन लिया. इसके साथ ही भाग रहे जयजीत यादव पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद भी जयजीत पत्नी के साथ भाग खड़ा हुआ. इधर, जख्मी हालत में अपने परिजन व भाई के साथ पति को डॉ. एन के यादव के क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.केकरा लेली सजबै, केकरा लेली करबै व्रत….
केकरो भरोसे रहबे हो राजा, केना मन लगतै तोरा बिना, केकरा वास्ते सजबै, केकरा लेली करबै व्रत…. यह कहते हुए मृतक विश्वजीत की पत्नी निशा बिलख बिलख कर रोने लगी. कभी अपने पति के पैरों को अपने सिर से लगाती तो कभी पैरों को चुमती. कई बार पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव वाहन में रखे विश्वजीत के शव के बॉक्स को खोल उसपर चढ़ने की कोशिश करने लगी. कभी पति को कहती कि चप्पल लाने छियै, चलौ अंगना में घूमो.. तो कभी कहती बच्चा सब इंतजार करी रहलौ छौ… यह दृश्य देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें डबडबा रही थी. बिलखते हुए वह जेठ-जेठानी को लेकर कई बातें कर रही थी. यह भी कह रही थी कि कई बार वह जेठ-जेठानी की भली-बुरी बातों को नजरंदाज करती रही. पति को भी नहीं बताती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है