शुक्रवार को सुबह नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित मथुरापुर हाट के पास बगीचे में आम की रखवाली करने गये युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला. भारी संख्या में लोग, मृतक के परिजन पहुंच गये. खबर मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी. कुछ देर में मौके पर एसपी सिटी शुभांक मिश्रा, डीएसपी-2 राकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन सहित मधुसूदनपुर थाना की पुलिस टीम पहुंची. मामले की जांच शुरू की गयी. मृतक की पहचान मथुरापुर निवासी प्रकाश पासवान के 24 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि गुलशन आम की रखवाली करने रात को बगीचा गया था. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही शंकर मंडल, चंदन मंडल और सुलो मंडल से 20 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पिछले एक साल से विवाद और बढ़ गया था. इन पर हत्या का आरोप लगाया गया. परिजनों ने ये भी कहा कि कई बार दोनों पक्षों में मारपीट भी हो चुकी है. उन्होंने थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि गांव के दबंगों ने उनके बेटे की हत्या कर शव को आम के पेड़ में लटका दिया है. मृतक के परिजन आरोपित पक्ष के लोगों को पहले गिरफ्तार करने फिर शव को पोस्टमार्टम कराने की बात कह रहे थे. इसके बाद एसपी सिटी शुभांक मिश्रा आरोपित के घर गये. लेकिन सभी घर से फरार थे. इसके बाद परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम कराने को लेकर गये. परिजनों ने बताया कि गुलशन मुंबई में रह कर काम करता था. हाल ही में वट सावित्री पर्व में छुट्टी लेकर घर आया था. मृतक के परिजनों से पूछताछ की गयी है. दिये गये आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड और तकनीकी टीम से भी जांच करायी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट हो पायेगा. राकेश कुमार, डीएसपी सिटी 2
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है