जोगसर थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर एसएम कॉलेज रोड स्थित हैप्पी होम लॉज के एक कमरा में 17 वर्षीया इंटर की छात्रा की पंखे में फंदे लटकी लाश मिली. वह कटिहार के बारसोई थाना अंतर्गत आलेपुर की रहने वाली थी. पिता चौकीदार हैं. उनकी बेटी हैप्पी होम लॉज में रहकर इंटर की पढ़ाई की तैयारी करती थी. छात्रा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने खुदकुशी नहीं की है. उन्होंने हत्या कराने का आरोप लगाया है. पिता ने कहा कि बेटी के शरीर पर चोट के निशान हैं. बेटी की हत्या कर उसे फंदा से लटकाया गया है. इस बाबत उन्होंने जोगसर थाना में लिखित शिकायत की है. वहीं, स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने छात्रा के कमरा से एक सुसाइड नोट व मोबाइल जब्त किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पिता का आरोप, बेटी को लॉज में किया जा रहा था प्रताड़ित मृतका के पिता ने थाना में आरोप लगाया है कि बेटी को लॉज में प्रताड़ित किया जा रहा था. इस लेकर जाेगसर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आवेदन में बेटी की रूम पार्टनर व लॉज मालिक पर बात-बात पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पिता ने दिये आवेदन में कहा कि कुछ दिन पहले बेटी लगातार फोन के माध्यम से जानकारी दे रही थी. बेटी ने फोन पर बताया था कि रूम पार्टनर झगड़ा करती थी. इसे लेकर वह दूसरे रूम में शिफ्ट हो गयी थी. कुछ दिन से फिर उसी रूम में रहने के लिए फिर से आयी थी. पिता ने आवेदन में कहा कि फिर से रूम पार्टनर ने बेटी के साथ झगड़ा किया. मामले को लेकर बेटी ने लॉज मालिक को शिकायत की, तो उसकी को फटकार लगा दिया. आवेदन में कहा कि कुछ दिन बाद रूम पार्टनर ने बेटी पर चोरी का झूठा आरोप लगा दिया. इससे बेटी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही थी. पिता ने कहा कि जो सुसाइट नोट मिला है, उसकी बेटी का लिखा हुआ नहीं है, बल्कि दूसरे के हाथों द्वारा लिखा गया है. मां ने कहा- रात में फोन पर हुई थी बात, आज घर आने वाली थी बेटी मृतका की मां ने बताया कि देर रात में लॉज से फोन आया कि बेटी ने सुसाइड कर लिया है. गुरुवार की सुबह कटिहार से वेलोग भागलपुर पहुंचे. सीधे लॉज आये. उन्होंने बताया कि बुधवार को रात करीब 10:30 बजे भी बेटी ने उनसे फोन पर बात की थी. गुरुवार को उसने घर आने की बात कही थी. लेकिन सुबह चार बजे लॉज मालिक ने फोन करके बताया कि छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. मृतका की मां आंगनबाड़ी सेविका हैं. सुसाइड नोट व मोबाइल जब्त जोगसर थाना के सब इंस्पेक्टर हरि शंकर कश्यप ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में किया गया. छात्रा के कमरा से मिला सुसाइड नोट व मोबाइल जब्त किया गया है. मामले को लेकर एफएसलएल की टीम भी पहुंची थी. घटनास्थल से साक्ष्य जमा किया. सुसाइड नोट के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस ने छात्रा की कॉपी आदि भी जब्त की है ताकि सुसाइड नोट में लिखी हैंडराइटिंग का मिलान किया जा सके. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच में आनेवाले साक्ष्य के आधार पर घटना का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है