23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.मखदूम शाह घाट पर मिला युवक का शव, पहुंचान में जुटी पुलिस

नाथनगर थाना क्षेत्र में चंपा नदी किनारे के मखदूम शाह घाट पर शनिवार को अज्ञात शव मिला.

नाथनगर थाना क्षेत्र में चंपा नदी किनारे के मखदूम शाह घाट पर शनिवार को अज्ञात शव मिला. शौच के लिए गए स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को बाहर निकाल वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी. इसके बाद एफएसएल की टीम और डीएसपी सिटी टू मौके पर पहुंचे. वहीं शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की उम्र करीब 20-25 साल होगी और मौत दो-तीन दिन पहले हुई है. यह भी आशंका है कि कहीं अन्य जगह से बहकर लाश नाथनगर आया है. युवक के हाथ पर बड़ा सा टैटू बना है, जिसमें मोम, डैड लिखा हुआ है. युवक जिंस वाला हाफ पैंट पहना हुआ है. शव देखकर लग रहा था कि युवक बड़े घर से है. बहरहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एफएसएल की टीम ने भी कुछ सबूत इकट्ठे किए हैं. फिलहाल शव की पहचान कराने में पुलिस जुट गयी है. सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शव की पहचान की कोशिश की जा रही है. इसके लिए आसपास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel