जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी दीननगर मोहल्ले में मंगलवार को एक 26 वर्षीय युवक का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला. मृतक की पहचान मो तैयब के पुत्र मो अल्ताफ के रूप में हुई है. मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे परिजनों ने जगने पर उसे गले में फंदा लगे पंखे से लटकता पाया. इस अवस्था में उसे देख घरवालों की चीख-पुकार मच गयी. आनन फानन में शव को नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच की. घटना को लेकर परिजनों में हत्या और आत्महत्या के बीच जिच चल रही है. मृतक की शादी छह माह पहले हुई थी. शादी के बाद वह कमाने बेंगलुरु चला गया था. करीब 15 दिन पहले हीं वह आया था. पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात में खाना खाने के बाद मैं अपने कमरे में सोने गयी. पति बरामदे में ही सो गये. सुबह जब जगे तो पति को फंदे से लटकता हुआ पाया. पिता अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगा रहे थे. उसका संदेह मृतक की पत्नी पर जा रहा था. प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
कट्टा, जिंदा गोली के साथ दो गिरफ्तार
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर पंचायत स्थित दौलतपुर से बाथ पुलिस ने एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया है.उसके पास से एक कट्टा, एक जिंदा गोली व दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि कट्टा के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था जिसकी जांच पड़ताल कर दोनो नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. स्टेटस पर लगाये गये फोटो वायरल होने पर जिसका फोटो वायरल हुआ था उसे पकड़ा गया. उसी की निशानदेही पर विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधि विरुद्ध बालक को पर्यवेक्षण गृह भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है