21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. होटल भावना के कमरे में फंदे से लटकता मिला पीरपैंती के युवक का शव

जाेगसर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित होटल भावना इंटरनेशनल के 101 नंबर कमरे से मंगलवार दोपहर पीरपैंती के युवक कुशाल कुमार उर्फ गोलू (28) का शव फंदे से लटकता मिला.

जाेगसर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित होटल भावना इंटरनेशनल के 101 नंबर कमरे से मंगलवार दोपहर पीरपैंती के युवक कुशाल कुमार उर्फ गोलू (28) का शव फंदे से लटकता मिला. कुशाल मूल रूप से पीरपैंती के सुंदरपुर वार्ड नंबर नौ का रहने वाला था. उसके पिता का नाम स्व कुमार सुंदरम ठाकुर है. कुशाल की लाश होटल के कमरे में पंखे से लटकी हुई थी. उसके बाएं हाथ पर जख्म के निशान थे. घटनास्थल से एक ब्लेड बरामद हुआ. कमरे में उपलब्ध चादर से फंदा बनाया गया था. चादर पर कई जगहों पर खून के दाग थे तो जींस धूल धूसरित था और पैर में भी काफी मिट्टी लगी थी. युवक के पास से 7800 रुपये नकद, पर्स, बाइक की चाबी, मोबाइल, एक हेडफोन और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. आशंका है कि युवक ने पहले नस काट कर आत्महत्या की कोशिश की. लेकिन जब उसमें सफलता नहीं मिली तो उसने फांसी लगा ली. हालांकि परिजनों का कहना है कि कुशाल की हत्या की गयी है. परिजनों ने मृतक के पड़ोसी और रिश्ते में चाचा गोपाल ठाकुर और चाची पूनम ठाकुर पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के बड़े भाई मोहित कुमार का कहना है कि लंबे समय से उनके परिवार के साथ गोपाल ठाकुर का जमीन विवाद चल रहा है. जमीन विवाद में ही हत्या की गयी है. इधर सुसाइड नोट में कुशाल ने लिखा है कि मेरे पिता की मृत्यु के बाद गोपाल ठाकुर उसे घर खाली करने को कह रहा था. उसकी मौत का जिम्मेदार गोपाल ठाकुर है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हृदयकांत, सदर एसडीओ धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और जोगसर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. घटना स्थल पर एफएसएल की टीम को बुला कर साक्ष्यों को एकत्रित किया गया है. एसएसपी ने कहा एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है. अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दीबाजी होगी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर होटल भावना पहुंचे परिजन मृतक के भाई मोहित कुमार ने बताया कि सोमवार को दाढ़ी बनाने जाने की बात कह कर कुशाल घर से निकला और लौट कर वापस नहीं आया. उसके जाने के बाद कुशाल के नंबर पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा था. मंगलवार को परिजन मोबाइल लोकेशन के आधार पर होटल भावना पहुंचे तो पता चला कि कुशाल कमरा नंबर 101 में है. परिजन कमरे के बाहर पहुंचे तो और दरवाजा खटखटाया तो कोई उत्तर नहीं मिला. इसके बाद होटल के स्टाफ ने कमरे के दूसरे निकास द्वार और खिड़कियों से देखा तो पता चला कि कुशाल फंदे से झूल रहा है. इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. अलीगंज शैलबाग में भी है कुशाल का घर परिजनों ने बताया कि कुशाल का अपना घर शहर अलीगंज शैलबाग में भी है. वहां पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है. फिर कुशाल ने होटल में रहने का क्यों निर्णय लिया, यह परिजनों के समझ से परे है. होटल प्रबंधन से जानकारी मिली है कि कुशाल सोमवार दोपहर तीन बजे मोटरसाइकिल से होटल पहुंचा था. यहां पर उसने एक कमरा लिया, दो हजार रुपया बतौर किराया जमा किया और कमरे में चला गया. इसके बाद कुशाल की गतिविधिओं के संदर्भ में होटल प्रबंधन को ज्यादा जानकारी नहीं है. होटल प्रबंधन का कहना है कि कुशाल ने खाना भी आर्डर नहीं किया था. 30 बीघा जमीन और बसोबास को लेकर है विवाद परिजनों ने बताया कि 24 फरवरी को कुशाल के पिता सुंदरम ठाकुर की भी मृत्यु संदेहास्पद स्थिति में हो गयी थी. उनलोगों को आशंका है कि गोपाल ठाकुर ने ही षडयंत्र कर उसकी भी हत्या की होगी. परिजनों ने अन्य आरोप भी लगाये. परिजनों ने बताया कि वर्षों से गोपाल ठाकुर के साथ उसके परिवार की 30 बीघा खेती योग्य जमीन और बसोबासी जमीन पर विवाद चल रहा था. सुंदरम ठाकुर की मृत्यु के बाद गोपाल ठाकुर कुशाल पर घर खाली करने का दबाब बना रहा था. कुशाल ने इसी वर्ष एमसीए की पढ़ाई पूरी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel