= 22 जून को जयरामपुर के समीप दो बच्चे कोसी नदी में डूब गये थे
प्रतिनिधि, बिहपुर
22 जून को नदी थानाक्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर के समीप दो बच्चे कोसी नदी में डूब गये थे. जिसमें लापता बालक दिलखुश का शव ग्रामीणों व परिजनों ने मंगलवार को खोज निकाला. मालूम हो कि नदी में डूबे दो बच्चों में एक नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत के वार्ड 12 भ्रमरपुर निवासी पिंटू चौरसिया का 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार व सुबोध चौरसिया के नाती खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र निवासी बाल्मिकी चौरसिया का 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार था.दोनों बच्चों की खोज 23 जून को एसडीआएफ के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी की लेकिन सफलता नहीं मिली. मंगलवार को दिलखुश का शव बिहपुर प्रखंड के हरियो त्रिमुहान घाट व बगजान कोसी तटबंध के बीच से बरामद किया गया. भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजी जा रही है. मालूम हो कि बालक राहुल का शव 24 जून को खरीक प्रखंड के चोरहर गांव के पास नदी से ग्रामीणों ने खोज निकाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है