सुलतानगंज फतेहपुर गनगनिया के गंगा घाट पर डूबी युवती निशा कुमारी (18) का शव बरामद किया गया. शव मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया .बताया कि युवती चाची के साथ गंगा स्नान करने गयी थी. मंगलवार को गंगा में डूब गयी थी. शव बुधवार को घटनास्थल के पूरब से बरामद किया गया. युवती इंटर की छात्रा थी. घटना के 24 घंटे बाद शव गंगा में बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतका के चाचा विशेश्वर मंडल, डंगराचक, शामपुर मुंगेर ने बताया कि मृतका लोहची, मुंगेर में इंटर स्तरीय विद्यालय में इंटर की छात्रा थी. पिता का निधन के बाद मां अनिता देवी सरकारी विद्यालय में रसोईया का काम कर परिवार का पालन पोषण करती थी. मृतका भाई-बहन में सबसे छोटी थी. दो भाई नीतीश कुमार, लालू कुमार व दो बहन रिमझिम कुमारी एवं सबसे छोटी मृतका निशा कुमारी थी. तीन दिन पूर्व अपने छोटे चाचा के ससुराल स्व आनंदी मंडल के घर फतेहपुर,गनगनिया आयी थी. मंगलवार को वो अपनी चाची रिंकू देवी के साथ गंगा स्नान करने गयी. स्नान के दौरान दोनों डुबने लगी. रिंकू देवी को डूबते देख स्थानीय लोग गंगा में छलांग लगा कर डूबने से बचा लिया, लेकिन छात्रा को डूबने से नहीं बचाया जा सका.
पेड़ से गिर कर युवक घायल, रेफर
पेड़ से गिर कर एक युवक घायल हो गया उसे भागलपुर रेफर किया गया. घटना बाथ थाना क्षेत्र के आभा मुख्तारपुर की है. घायल युवक ऋषि कुमार को परिजन ने रेफरल अस्पताल ले गये. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मना जन्म दिन
सुलतानगंज राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 78 वां जन्म दिन राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मनाया.केक काट कर व लड्डू बांटकर जन्मदिन मनाते लंबी आयु की कामना किया गया.वार्ड 21 में नगर राजद अध्यक्ष मो अफरोज आलम के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया.मौके पर कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है