प्रतिनिधि, सुलतानगंज
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नवविवाहिता शादी के महज एक दिन बाद ससुराल छोड़ प्रेमी संग जाने की जिद करने लगी. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. जानकारी के अनुसार, युवती की शादी 21 जुलाई को धूमधाम से हुई थी और 22 जुलाई को वह ससुराल पहुंची लेकिन जैसे ही वह ससुराल पहुंची वहां हंगामा कर दिया. दुल्हन ने साफ शब्दों में कह दिया कि वह पति को पसंद नहीं करतीं और ससुराल में नहीं रहेगी. उसने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. इस बीच दुल्हन ने अपने बहनोई के भाई, जो कि उसका प्रेमी बताया जा रहा है उसे फोन कर ससुराल बुला लिया. प्रेमी थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी कि लड़की के साथ ससुराल में मारपीट और प्रताड़ना हो रही है.नवविवाहित दुल्हन, उसके पति और प्रेमी से थाना में हुई पूछताछसूचना पाकर पुलिस युवती के ससुराल पहुंची, तो दुल्हन ने पुलिस से कहा कि वह ससुराल में नहीं रहना चाहती हैं, क्योंकि पति सुंदर नहीं है. उसका किसी अन्य महिला से संबंध है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नवविवाहित दुल्हन, उसके पति और प्रेमी को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है. पूरे घटनाक्रम से लड़की के मायके और ससुराल दोनों पक्षों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं. युवती के निर्णय को लेकर कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. थाने में लड़की के ससुराल पक्ष और प्रेमी के परिवार वालों की भीड़ जुट गयी थी. इस घटना ने सामाजिक स्तर पर रिश्तों की बदलती प्राथमिकताओं को फिर से चर्चा में ला दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है