आम दिनों में नहीं होता छिड़काव, वीआइपी के आने या विशेष आयोजन पर ही स्टोर से निकलता हैवरीय संवाददाता, भागलपुर.
बकरीद के त्योहार को देखते हुए भागलपुर नगर निगम ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है. निगम के स्टोर से अब चूना और ब्लीचिंग पाउडर निकाला जायेगा, जिसका शहर में छिड़काव किया जायेगा. इस संबंध में निगम का आदेश भी जारी हो गया है.दरअसल, नगर निगम के स्टोर से चूना और ब्लीचिंग पाउडर आमतौर पर तभी निकलता है, जब कोई खास आयोजन या बड़ा त्योहार होता है. आम दिनों में यहां से निकालकर छिड़काव नहीं कराया जाता है. पिछली बार भी राष्ट्रीय खेल के अवसर पर और मुख्यमंत्री के आगमन पर विशेष रूप से चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया था. बकरीद के मद्देनजर यह कदम साफ-सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.सभी जोनल प्रभारी को निर्देश, 10 जून तक हर हाल में करायेंगे सफाई
प्रभारी नगर आयुक्त का सभी जोनल प्रभारी को निर्देश दिया है कि वार्ड के प्रभारी के माध्यम से अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र स्थित मस्जिद व इमामवाड़ा के आस पास और संपर्क पथों की सफाई वार्ड के मजदूरों से 06 जून तक कराना सुनिश्चित करेंगे. वहीं, 7 जून से 10 जून तक लगातार समुचित सफाई कराने की हिदायत दी गयी है. इसके अलावा जोनल प्रभारी पुर्णेंदु झा से विशेष तौर पर कहा गया है कि सीटीएस मैदान की सफाई 6 जून तक करा लेंगे.यहां बताया विशेष सफाई की जरूरत
वार्ड 1 से 8, 10 व 12 में विशेष रूप से सफाई कराने की आवश्यकता बतायी गयी है. पार्षदों द्वारा बताये गये स्थलों पर जेसीबी से गड्ढा करने का काम भी 6 जून तक करने की बात कही गयी है. ताकि, गड्ढों में अपशिष्ठ फेंका जा सके. वहीं, लोगों से अपील किया गया है कि गड्ढों के बाहर मलवा न फेंका जाये. वहीं, गड्ढों को 10 जून को मिट्टी से भरवाना सुनिश्चित करने काे कहा गया है. इसके अलावा जोनल प्रभारी मो हसन खां को निर्देश मिला है कि 7 से 9 जून तक एक ट्रैक्टर व 5 मजदूर रखकर फेंके गये अपशिष्ठों को हटवाने की समुचित व्यवस्था करेंगे.सिटी मैनेजर को मिला टास्क
सिटी मैनेजर को निर्देश मिला है कि वह 7 से 9 जून तक विशेष कर नाथनगर क्षेत्रों में सफाई कार्यों की मॉनीटरिंग कर वस्तु स्थिति से अवगत करायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है