टीएनबी कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) की गुरुवार को बैठक हुई. आइक्यूएसी समन्वयक डॉ अंशुमान सुमन ने विगत छह माह की गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. बताया कि इस अवधि में कॉलेज ने पर्सनल डोमेन प्राप्त किया है. साथ ही समर्थ पोर्टल पर सफलता पूर्वक कॉलेज का पंजीकरण कराया गया है. साथ ही विगत वर्ष के एक्यूएआर से संबंधित ऑब्जर्वेशन को भी सफलतापूर्वक रिजॉल्व कर लिया गया है. अब बाइनरी सिस्टम के तहत नैक मूल्यांकन के लिए पूरी तरह तैयार है. बताया कि शीघ्र ही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा. साथ ही सीबीसीएस पाठ्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए डॉ राजीव सिंह के नेतृत्व में एक समिति गठित की जायेगी. कॉलेज का संस्थागत मेल आइडी कॉलेज के वेबपेज पर अपडेट किया जायेगा. उत्साह पोर्टल पर कॉलेज के गतिविधि को रियल टाइम पर अपडेट किया जायेगा. सेंट्रलाइज्ड इंक्वायरी सेल बनाने की योजना है. शिक्षकों के अद्यतन प्रोफाइल को कॉलेज वेबसाइट पर अपडेट किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने किया. मौके पर प्रो संजय कुमार झा, डॉ राजीव सिंह, डॉ जावेद अख्तर, निर्लेश कुमार, डॉ अंशु कुमार, डॉ. शिवाशीष हलदर, डॉ अजित, डॉ नवनीत, डॉ नीतू, डॉ जैनेंद्र, प्रकाश पाठक, हर्षवर्धन दीक्षित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है