भागलपुर 1857 की क्रांति में 80 वर्ष के उम्र में तलवार उठाकर युद्ध करने वाले वीर कुंवर सिंह का देश ऋणी रहेगा. भारत के इकलौते ऐसे योद्धा जिन्होंने 80 वर्ष की उम्र में आराम के बदले मैदान में युद्ध को चुना. स्वतंत्रता संग्राम में बिहार के सर को गौरवान्वित करने का काम किया. उक्त बातें बुधवार को स्थानीय सांसद अजय मंडल ने कही. मौका था बाबू वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद के तत्वावधान में जीरोमाइल चौक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक परिसर में क्रांतिकारी बाबू वीर कुंवर सिंह के 167वें विजयोत्सव का. तिलकामांझी चौक से निकली भव्य शोभायात्रा सुबह 7:00 बजे से तिलकामांझी चौक पर लगे टेंट में लोग इकट्ठा हुए. फिर सभी को साफा बांधकर व तिलक लगाकर परिषद के सदस्यों व पदाधिकारियों ने स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत में तिलकामांझी चौक पर शहीद तिलकामांझी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शोभायात्रा को आगे बढ़ाया. शोभायात्रा में रथ, घोड़ा, ढोल, नगाड़ा, डीजे, एनसीसी कैडेट्स समेत अन्य लोग बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा स्थल पर पहुंचे, जहां प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शोभायात्रा के दौरान वीर पुरुषों के सम्मान में लोग गगनभेदी नारे लगा रहे थे, तो देशभक्ति गीत भी बज रहा था. प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण के बाद अतिथियों को अंग वस्त्र व बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा भेंट की गयी. स्मारक क्षेत्र का होगा सौंदर्यीकरण : मेयर कार्यक्रम में भागलपुर की महापौर डॉ बसुंधरा लाल ने कहा कि वीर कुंवर सिंह बिहार के शान थे और भागलपुर का यह ऐतिहासिक प्रतिमा हम सभी को गौरवान्वित करती है. इस स्थल का सौंदर्यीकरण भागलपुर नगर निगम के जिम्मे है, इसकी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है और इसे बखूबी निभाऊंगी. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर वीर कुंवर सिंह से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को वर्तमान समय में जो देश को तोड़ने की प्रयास चल रही है उससे लड़ना है. वहीं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हरिवंश मणि सिंह ने कहा कि मर्दानगी देखनी हो तो वीर कुंवर सिंह की देखिए. पूर्व महापौर डॉ वीणा यादव ने कहा कि हम सभी को देश हित में जागरूक होना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय सिंह ने की. इस दौरान पूर्व अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार सिंह, शारदा प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ रोशन सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने किया. इधर, दृष्टि विहार की ओर से अध्यक्ष दिलीप कुमार के मार्गदर्शन में बबली कुमारी ने महिलाओं को भागलपुर सिक्की आर्ट का प्रशिक्षण दिया. वीर कुंवर सिंह की सिक्की से फोटो बनाने का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में पूजा देवी, कंचन कुमारी, बेबी देवी, जानकी, रीता, चांदनी, निशा, सरिता, कोमल आदि ने हिस्सा लिया. पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि कार्यक्रम समाप्ति के बाद जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर लोगों ने श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय, डॉ बिहारी लाल, देवव्रत घोष, योगेश पांडेय, कुर्बान शेख, माला सिंह, वंदना तिवारी, अंजना प्रकाश, प्राणिक वाजपेई, प्रणव दास आदि उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत रणजीत सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, मनजीत सिंह, अंकित सिंह, राहुल तोमर, राहुल चौहान, ठाकुर मोहित सिंह, रामाशीष सिंह, उत्तम सिंह, सतपाल सिंह, राज किशोर सिंह, अंशु सिंह ने किया. आयोजन में बड़ी संख्या में युवा, महिला बुजुर्ग के साथ-साथ 4 बिहार बटालियन बीएलएस कॉलेज नवगछिया के एनसीसी कैडेट्स लेफ्टिनेंट तुषार कांत झा के नेतृत्व में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है