प्रदेश में बढ़ते अपराध, प्रशासनिक व सरकार की विफलता के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से शनिवार को स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सरकार का पुतला दहन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि एक दलित नाबालिग लड़की दुष्कर्मी से जान बचाकर मुज्जफरपुर अस्पताल पहुंची. यहां प्रभारी चिकित्सक की लापरवाही से बच्ची की मौत हो गयी. स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने किया. मौके पर जिला कमेटी के मो फैज अहमद, मनोहर मंडल, मो राशिद अली उर्फ छेदी, विनोद कुमार मंडल, नंदकिशोर देव, हरिशंकर पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है