– नाथनगर बिजली ऑफिस के पूर्व एसडीओ ने बिजली कनेक्शन में गड़बड़ी पकड़ने पर नहीं की कार्रवाई
वरीय संवाददाता, भागलपुर
एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने के निर्णय के विरुद्ध अपील में गये नाथनगर बिजली ऑफिस के पूर्व एसडीओ कन्हैया प्रसाद के अभ्यावेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है. दरअसल, पूर्व एसडीओ कन्हैया प्रसाद पर आरोप लगा था कि उन्होंने सराय स्थित श्रवण बाजोरिया की पत्नी के नाम से कनेक्शन का निरीक्षण उनके आवास पर जाकर किया गया था और टेंपर्ड मीटर की कंपनी नियमानुसार उपभोक्ता के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. बल्कि, नाजायज वसूली कर उन्हें छोड़ दिया गया था. उनके द्वारा की गयी भ्रष्टाचार को दर्शाया गया. वहीं, उपभोक्ताओं का मीटर जांच के क्रम में मीटर का टर्मिनल जला हुआ पाया गया और डिस्प्ले में कुछ नहीं दिख रहा था. जानबूझकर वास्तविक तथ्यों को छिपाया गया. कार्यपालक अभियंता द्वारा भौतिक निरीक्षण करने पर पाया गया कि मीटर का पिछला भाग जला हुआ था जो टैंपर्ड के निशानी को छिपाने का प्रयास लग रहा था. एमआरटी अवर प्रमंडल ने भी जांच रिपोर्ट से स्पष्ट कर दिया था.बिजली कंपनी को 02 लाख से अधिक की हुई थी क्षति
इस मामले में कंपनी को 02 लाख 43 हजार 524 रुपये की राजस्व क्षति भी बतायी गयी. पूर्व एसडीओ द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब भी समर्पित किया गया और इसकी समीक्षा में भी उनकी लापरवाही बतायी गयी. इसके चलते उनके एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया. इस पर उन्होंने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सह अपीलीय पदाधिकार से अपील की और इस पर सुनवाई की गयी. अपीलीय सुनवाई के दौरान भी मामले की समीक्षा की गयी और इसको सही पाया गया. कंपनी के राजस्व की क्षति पायी गयी. इस पर समर्पित अभ्यावेदन अस्वीकृत करने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में श्रवण बाजोरिया से बात नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है