23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. घरेलू बाजार बन रहा आम किसानों के लिए तारणहार, विदेशों में निर्यात का सपना, अब भी दूर की कौड़ी

एक ओर जहां भागलपुर से उत्पादित आम के निर्यात का प्रयास सफल नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी ओर से भागलपुर के प्रगतिशील किसान व कृषि से जुड़े उद्यमी के लगातार प्रयास से घरेलू बाजार में आम की आपूर्ति बढ़ाने के कारण आम की कीमत खास हो पा रही है.

एक ओर जहां भागलपुर से उत्पादित आम के निर्यात का प्रयास सफल नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी ओर से भागलपुर के प्रगतिशील किसान व कृषि से जुड़े उद्यमी के लगातार प्रयास से घरेलू बाजार में आम की आपूर्ति बढ़ाने के कारण आम की कीमत खास हो पा रही है. देश के पूणे, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम जैसे महानगरों में जर्दालू, दुधिया मालदह की डिमांड बढ़ गयी है. किसानों व कृषि उद्यमियों को तिगुनी तक कीमत मिल पा रही है.

घरेलू बाजार में 50 फीसदी बढ़ी भागलपुरी आम की डिमांड

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत लत्तीपाकर धरहरा के प्रगतिशील किसान चंदन सिंह ने बताया कि इस बार लगातार प्रयास के बाद बेंगलुरु 16 टन तक जर्दालू व दुधिया मालदह आम सप्लाई कर पाये. इस बार विदेशों में आम का निर्यात सपना रह गया. आम की कीमत स्थानीय बाजार में इतना कम हो गयी कि आम की लागत खर्च भी नहीं निकल पायी. वहीं बेंगलुरु भेजने पर तिगुनी कीमत बढ़ कर मिली, जो कि राहत है. इस बार घरेलू बाजार में भागलपुर में उत्पादित आम की डिमांड पहले से 50 फीसदी तक बढ़ी है. भागलपुर में आम का उत्पादन, खासकर जर्दालू आम, काफी महत्वपूर्ण है. जिले में 11,900 हेक्टेयर में आम के बगीचे हैं, जिसमें से लगभग 1200 हेक्टेयर में जर्दालू आम उत्पादन होता है. कुल 1,10,075 मीट्रिक टन आम के उत्पादन में से लगभग 10,000 मीट्रिक टन जर्दालू आम का उत्पादन होता है. जर्दालू आम, जो भागलपुर की एक प्रसिद्ध किस्म है, को 2018 में जीआई टैग मिला. जर्दालू न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं. इसके अलावा दुधिया मालदह भी खास है. बीज्जू, और आम्रपाली जैसी आम की किस्मों का उत्पादन होता है.

एग्रीफीडर ने जर्दालू व दुधिया मालदह के बाजार को किया विस्तारित

पीरपैंती का स्थानीय ब्रांड एग्रीफीडर ने जर्दालू व दुधिया मालदह की घरेलू बाजार में आपूर्ति बढ़ायी और बाजार को विस्तारित भी किया. डायरेक्टर रमन दुबे ने बताया कि कृषि क्षेत्र में लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. जर्दालू और दूधिया मालदह आमों का देशव्यापी विस्तार दिया. कंपनी ने अपने खास दूधिया मालदह आम की आपूर्ति पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे प्रमुख शहरों में 400 ग्राहकों को आम की आपूर्ति करके आम को खास बनाया. इसके अलावा एग्रीफीडर अब स्पेंसर कोलकाता (जो आरपी गोयनका समूह के स्वामित्व में है, को भी दूधिया मालदह की आपूर्ति कर रही है, जो इसकी व्यावसायिक पहुंच में एक बड़ा कदम है.

पांच साल में कम हुआ आम निर्यात, अमेरिका के एफडीए से मिला है अनुमोदन

एग्रीफीडर के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन यूएस एफडीए का प्रतिष्ठित अनुमोदन प्राप्त करना है. यह अनुमोदन एग्रीफीडर द्वारा प्रदान किये जा रहे उत्पादों की उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का एक बड़ा प्रमाण है. यह मान्यता कंपनी को वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने में मदद करेगी. हालांकि, इस बार विदेशों में आम का निर्यात पिछले पांच साल में कम हुआ. फिर भी प्रयास है कि भारत के कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. रमन दुबे ने बताया कि इस बार केवल यूएई समेत गल्फ कंट्री में आम का निर्यात हुआ है, वह भी कम मात्रा में.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel