सुलतानगंज.
श्रावणी मेला में शुक्रवार शाम हुई बारिश ने कांवरियों को गर्मी से थोड़ी राहत तो दी, लेकिन इसके साथ कई परेशानियां भी खड़ी कर दीं. बारिश के कारण कच्चे कांवरिया पथ पर कई स्थानों पर जलजमाव हो गया, जिससे श्रद्धालुओं को पैदल चलने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं, कुछ जगहों पर लगाए गए तोरण द्वार भी बारिश और हवा के कारण गिर गया. हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए गिरे हुए तोरण द्वार को किनारे हटाया, जिससे रास्ता साफ हो सका. इसके अलावा, प्रखंड परिसर में कांवरियों के विश्राम के लिए लगाए गए टेंट में वर्षा का पानी भर गया, जिससे श्रद्धालु वहां आराम नहीं कर सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है