21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जिले के 17 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा

जिले के 17 केंद्रों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के एसआइ की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी

भागलपुर जिले के 17 केंद्रों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के एसआइ की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें 5269 परीक्षार्थी उपस्थित व 2521 अनुपस्थित रहे. जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त संचालित करने का दावा किया है.

परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा हुई. जबकि परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 से 9.30 बजे तक ही प्रवेश दिया गया. केंद्र में प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की वोडियो ग्राफी करायी गयी. साथ ही उन्हें वैध आइडी और एडमिट कार्ड के माध्यम से प्रवेश दिया गया. परीक्षार्थियों का प्रवेश करने से पहले जुता खोलवाया गया. उधर, परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनाती की गयी थी. केंद्रों पर जैमर भी लगाया गया था.

जाम से करीब एक दर्जन परीक्षार्थियों का छूटा परीक्षा

जानकारी के अनुसार जाम के कारण मुस्लिम डिग्री कालेज में तीन, गर्ल्स हाईस्कूल में दो व पीएनए साइंस कालेज में आधा दर्जन परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी. मुंगेर से परीक्षा देने आई स्वाति स्वामी, सोनू व हरदेव ने बताया कि कालेज खोजने के चक्कर में 9:40 बजे सेंटर पहुंच. उनलोगों को कॉलेज सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया गया.

करंट अफेयर्स से पूछे गये सवाल कठिन

टीएबनी कॉलेजिएट स्कूल के परीक्षा देकर निकले सहरसा के प्रशांत कुमार ने बताया कि परीक्षा बढ़िया गया है, लेकिन करंट अफेयर्स से ज्यादा सवाल पूछे गये सवाल थोड़ा कठिन था. हालांकि कुछ सवाल आसान भी थे. जिला स्कूल सेंटर से परीक्षा देकर निकले खगड़िया के छात्र सुमित कुमार ने कहा कि इस बार गणित, साइंस व खेल से ज्यादा सवाल पूछा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel