श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क व सक्रिय है. रविवार को भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सुलतानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि घाट क्षेत्र में साफ-सफाई, रोशनी व सुरक्षा मानकों का अवलोकन कर घाट पर लगने वाली चौकियों की नंबरिंग और रंग-रोगन का कार्य समय पर पूरा करने को कहा. कांवरियों की सुविधा के लिए अस्थायी एवं स्थायी शौचालयों का निर्माण कर उनकी नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए. शौचालयों की संख्या बढ़ायी गयी है, पुराने शौचालयों की रंगाई-पुताई व सफाई का काम पूरा किया गया है. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि डीएम ने दुकान संचालकों से वस्तुओं के दाम मनमाने ढंग से नहीं वसूने को लेकर निर्देशित किया. मूल्य तालिका बड़े आकार में दुकानों पर प्रदर्शित किया जाए, ताकि कोई भ्रम न रहे. डीएम ने बताया कि श्रावणी मेला 11 जुलाई से प्रारंभ होगा. राज्य के माननीय उद्घाटन करेंगे. लाखों की संख्या में कांवरियों के आने की संभावना हैं. क्राउड मैनेजमेंट को लेकर मेला क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं हो.
जलस्तर और सुरक्षा उपाय
सांस्कृतिक कार्यक्रम व सौंदर्यीकरण
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर प्रतिष्ठित कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. जर्मन हैंगर जैसे आधुनिक अस्थायी मंच और ढांचे बनाये जा रहे हैं. घाट व बाजार क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया. सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पूर्व पूरे कर लिए जाएं. कांवरियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है. कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. श्रावणी मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भव्य रूप में संपन्न हो, श्रद्धालुओं और दुकानदारों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील कर साफ-सफाई में सहयोग बनाये रखने का निर्देश दिया. मौके पर कई अधिकारी, अभियंता व पार्षद मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है