27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU News: तैयार डिग्री को आलमीरा में किया बंद, विद्यार्थी व अभिभावक लगा रहे चक्कर

टीएमबीयू परीक्षा विभाग की सर्टिफिकेट शाखा में कमेटी ने जांच के क्रम में पाया कि तैयार डिग्री को आलमीरा में बंद रखा गया है.

– कमेटी ने जांच में किया खुलासा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू परीक्षा विभाग की सर्टिफिकेट शाखा में कमेटी ने जांच के क्रम में पाया कि तैयार डिग्री को आलमीरा में बंद रखा गया है. विद्यार्थी व अभिभावक डिग्री लेने के लिए परीक्षा विभाग का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन डिग्री तैयार है या नहीं. इसकी जानकारी विद्यार्थी को नहीं दी जाती है. साथ ही तैयार डिग्री को काउंटर पर भी नहीं भेजा जाता है. ऐसे में दूर-दराज से आये छात्र-छात्राएं काउंटर से भी लौट रहे थे. जांच कमेटी के सदस्य सह रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने बताया कि जांच के क्रम में एक छात्रा के अभिभावक ने कहा कि कई माह पहले सारी प्रक्रिया पूरा करने के बाद भी डिग्री नहीं दी जा रही है. मामले में रजिस्ट्रार से संज्ञान लिया. शाखा के कर्मचारी को डिग्री खोजने के लिए कहा. इस बाबत आलमीरा में तैयार कर डिग्री रखा हुआ था. उसे विवि के काउंटर पर नहीं भेजा गया है. उन्होंने बताया कि 17 मई 2025 को ही डिग्री तैयार किया गया था लेकिन उसे आलमीरा में बंद रखा गया था. इसे लेकर रजिस्ट्रार ने नाराजगी भी जतायी. मौके से ही छात्रा के अभिभावक का डिग्री उपलब्ध कराया गया.

तीन तीन के अंदर डिग्री कॉलेजों व पीजी विभागों को करायें उपलब्ध

मामले में वीसी प्रो जवाहर लाल के आदेश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिख कर कहा कि तीन दिन के अंदर तैयार डिग्री को संबंधित कॉलेजों व पीजी विभागों को उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि बड़ी संख्या में डिग्री तैयार कर आलमीरा में बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को डिग्री उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसे घाेर लापरवाही माना जायेगा. पत्र में रजिस्ट्रार ने परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दिया है कि आलमीरा में बंद तैयार डिग्री को निर्धारित समय के अंदर भेजें. साथ ही इसकी रिपोर्ट रजिस्ट्रार कार्यालय को उपलब्ध करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel