सुलतानगंज पर्यावरण संरक्षण को लेकर नयागांव पंचायत के मुखिया संजीव विधान ने हाई स्कूल नयागांव में शिक्षकों में पौधा का वितरण किया. लगभग 25 आंवला के पौधा का वितरण किया गया. स्कूल कैंपस में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ जागरूकता पर बल दिया गया. नयागांव पंचायत स्थित आदर्श उवि प्रांगण में मुखिया संजीव कुमार ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यालय परिसर में आंवला के पौधा को लगाया. मुखिया ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए यह अभियान चलता रहेगा. 10 मई को पुत्र के रिसेप्शन में सैकड़ों आंवला के पौधा का वितरण किया गया था. मौके पर कई शिक्षक मौजूद थे.
अभिभावक-शिक्षक बैठक
सुलतानगंज सरकारी स्कूल में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक की बैठक हुई. बीईओ रेखा भारती ने बताया कि अभिभावक-शिक्षक बैठक में ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बैठक का फोटो अपलोड सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. बच्चों को डायरी होमवर्क में उपलब्ध कराना, समर होमवर्क पोर्टल से डाउनलोड करते हुए बच्चों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इको क्लब ऑनलाइन जिन विद्यालय का नहीं हुआ पूर्ण करना सुनिश्चित करने के साथ कंपोजिट ग्रांट राशि का प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया. संकुल स्तर पर मांगी रिपोर्ट को ससमय देने का निर्देश दिया गया. बीआरसी कर्मी ने बताया कि शनिवार को शिक्षक दरबार में दो आवेदन आये. निष्पादन को लेकर जिला भेजा गया.समर कैंप के चौथे दिन बच्चों ने कूची से मंजूषा में रंग भरा
मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर नवगछिया विकास समिति व बिहुला विषहरी पूजा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बाल भारती विद्यालय नवगछिया में मंजूषा समर कैंप के चौथे दिन छोटे-छोटे नन्हें बच्चों ने कूची से मंजूषा में रंग भरा. संयोजक मुकेश राणा ने बताया कि समर कैंप में लगभग नवगछिया शहर के विभिन्न विद्यालय के 70 बच्चों ने अंग की लोक कला मंजूषा कला को सीख रहे हैं. नवगछिया उजानी की बेटी सती बिहुला की कथा मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित ने सुनकर गौरवशाली महसूस कराया. मंजूषा गुरु सभी बच्चों को मंजूषा की बारीकी रंग व चित्र शैली की विशेषता को बताया. मंजूषा गुरु का कहना है अपनी संस्कृति ही अपना धरोहर है. नयी पीढ़ी में इसे हस्तांतरित कर संरक्षित करना अति आवश्यक है. समर कैंप में मंजूषा के जाने-माने कलाकार अश्विनी आनंद एवं खुशी श्री बच्चों को मंजूषा का प्रशिक्षण दे रहे हैं. इस कला के प्रचार प्रसार में बाल भारती स्कूल प्रबंधन का बहुत बड़ा योगदान है. मंजूषा गुरु के सानिध्य में इस कार्य को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं. इस कार्यक्रम में प्राचार्य सुमन देवी, पार्षद चंपा कुमारी, ताइक्वांडो के राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद, संजीत विश्वकर्मा, रितेश केजरीवाल, अनीष यादव, नितिन सिंह सहयोग करे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है