-महाष्टमी पर मां के महागौरी स्वरूप की हुई पूजा, कहीं भोग का वितरण तो कहीं सांस्कृतिक आयोजन
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले के विभिन्न मंदिरों व पूजन स्थलों पर शनिवार को महाष्टमी की पूजा हुई. मां के महागौरी स्वरूप की पूजा की गयी. पूजा स्थलों पर सुबह से ही महिलाओं ने मां दुर्गा का खोइछा भर सुहाग की रक्षा व परिवार कल्याण की कामना की. मध्य रात्रि में विधि-विधान से संधि पूजन कराया गया. भोग का वितरण हुआ, तो कहीं सांस्कृतिक आयोजन कराया गया. नाथनगर कर्णगढ़, बूढ़ानाथ, मशाकचक दुर्गाबाड़ी, मानिक सरकार घाट स्थित कालीबाड़ी, मानिकपुर, अलीगंज, तिलकामांझी, महमदाबाद, रानी तालाब आदि स्थानों पर महाअष्टमी की धूमधाम से पूजा हुई. रात्रि में निशा पूजा हुई. मानिकपुर दुर्गा स्थान में अष्टमी पूजन हुआ व रात्रि में संधि पूजन हुआ. अध्यक्ष हरिशंकर सहाय ने बताया कि यहां नवमी को हवन कराया जायेगा व शाम चार बजे कन्याओं का पूजन होगा. अलीगंज दुर्गा स्थान पर प्रात: नौ बजे महाअष्टमी पूजन हुआ.बूढ़ानाथ मंदिर में हुआ भंडारा व देवी जागरण का आयोजन
ढाक बजा कर माहौल को किया गया भक्तिमय, सैकड़ों हांडी भोग का वितरण
मसाकचक स्थित दुर्गा बाड़ी, काली बाड़ी व खरमनचक पूजा स्थान में बांग्ला विधि से पूजा हुई. दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में पूजन के दौरान कोलकाता व विभिन्न स्थानों के कलाकारों ने ढाक बजा कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. यहां अष्टमी पर रात्रि में 12 बजे संधि पूजा हुई, जिसमें 108 कमल फूल का माला माता को पहनाया गया और 108 दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया. दुर्गाबाड़ी में सचिव सुजय सर्वाधिकारी, सुप्रतीम पाल, निरूपमकांति पाल, मानवेंद्र राय, डॉ अंजना राय, बॉबी देवनाथ, नमीता पाल, पंपी सर्वाधिकारी, गौतम बनर्जी, पृथिश राय, सुभंकर बागची आदि का योगदान रहा. दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में 400 से अधिक हांडी भोग का वितरण हुआ. पुलाव व अन्य व्यंजन का भोग बांटा गया. कालीबाड़ी पूजा समिति की ओर से अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, महासचिव बिलास कुमार बागची, परिमल कंसविक, बाबू मुखर्जी, रधुनाथ घोष, तापस घोष, पार्थो घोष, जयजित दत्ता, अमित रक्षित, दीपलेखा घोष, सुजाता बनिक, कविता दास, रीता घोष, सुनंदा रक्षित, रीता घोष, निश्चय दास, अमन कुमार, कंचन सरकार आदि उपस्थित थे. खरमनचक पूजा स्थान में भी भोग का वितरण किया गया. अन्य पूजा स्थानों पर खिचड़ी व अन्य व्यंजन का प्रसाद बांटा गया. नवमी पर भी विभिन्न स्थानों पर भोग का वितरण होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है