25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news चकाचक होगा मार्केट, व्यवस्थित होंगी दुकानें

नगर परिषद क्षेत्र के फुटकर दुकानदारों की समस्या समाधान को लेकर वेंडिंग जोन निर्माण की मांग वर्षों से हो रही है, लेकिन निर्माण नहीं हो पाया है.

शुभंकर, सुलतानगंज

नगर परिषद क्षेत्र के फुटकर दुकानदारों की समस्या समाधान को लेकर वेंडिंग जोन निर्माण की मांग वर्षों से हो रही है, लेकिन निर्माण नहीं हो पाया है. फुटकर विक्रेताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बुधवार को नप क्षेत्र के कई फुटकर दुकानदारों से जब बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के अभियान से फुटकर दुकानदारों को काफी परेशानी होती है. उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वेंडिंग जोन बनने से उन्हें काफी राहत मिलेगी.

मुख्य पार्षद ने कहा, स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिया जायेगा निर्णय

नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर पूर्व में नप के सामान्य बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी है. शहरी क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं व फुटकर विक्रेताओं की समस्या समाधान को लेकर पहल की जा रही है. डीएम को एनएच-80 किनारे वार्ड 12 के पास शहरी वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य पूर्ण करने का अनुरोध पत्र दिया गया है. सीओ से एनओसी प्राप्त है. नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति की बैठक 26 को है, जिसमें प्रमुखता से निर्माण को लेकर निर्णय लेने की संभावना है. वार्ड तीन के पार्षद संजय कुमार चौधरी ने बताया कि वेंडिंग जोन बनने से अधिक से अधिक बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार मिलेगा. मार्केट व्यवस्थित और चकाचक दिखेगा. आम जनता को अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी. पार्षद नवीन कुमार बन्नी ने कहा कि अतिक्रमण के दौरान सभी को हटा दिया जाता है, जिससे फुटकर दुकानदारों को काफी परेशानी होती है. वेंडिंग जोन निर्माण से फुटकर विक्रेताओं को काफी लाभ मिलेगा. पार्षद रूबी कुमारी ने बताया कि सड़क किनारे सब्जी और कई फुटकर दुकानदार की दुकान से जाम की समस्या होती है. बार-बार अतिक्रमण हटाने के अभियान में फुटकर दुकानदारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है. शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी.सुलतानगंज नप क्षेत्र में वेंडिंग जोन का निर्माण होना चाहिए. निर्माण से बाजार में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. सड़क अतिक्रमण मुक्त रहेगा. जनहित में सुविधा होगी. फुटकर दुकानदार को रोजगार में लाभ के साथ स्वरोजगार को बल मिलेगा.

प्रो ललित नारायण मंडल विधायक, सुलतानगंज

26 अप्रैल को होगी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक

नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति की बैठक 26 अप्रैल को मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में होगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बैठक को लेकर पत्र जारी किया है. बैठक की सूचना सभी सदस्यों को दे दी गयी है. बैठक में सफाई व्यवस्था व वेंडिंग जोन पर विचार किया जायेगा. भीषण गर्मी से बचाव के लिए प्याऊ निर्माण पर भी चर्चा होगी. कचरा रिसाइकलिंग पर विचार किया जायेगा. श्रावणी मेला को लेकर बचे समय में युद्ध स्तर पर तेजी से कार्य करने पर निर्णय लिये जायेगे, ताकि कांवरियों को बेहतर सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel