इशाकचक थाना क्षेत्र के व्यायामशाला गली स्थित अमित कुमार के घर से मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया राजू मंडल बाइक चोर निकला. इस बात का खुलासा तब हुआ जब इशाकचक पुलिस पकड़े गये चोर से उसके साथ मोबाइल चोरी करने वाले साथी की जानकारी और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी लेने के लिए पूछताछ कर रही थी. राजू मंडल ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि मोबाइल चोरी करने के साथ ही वह बाइक चोरी भी कर चुका है. कुछ दिन पूर्व ही कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी से चोरी हुई बाइक उसने ही चुरायी थी. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी की और चोरी की बाइक को बरामद कर लिया. उसने पुलिस को उसके गिरोह से जुड़े विशाल नामक साथी सहित कई अन्य बाइक व मोबाइल चोर गिरोह की जानकारी दी है. उसने पुलिस को यह भी बताया कि चोरी की मोबाइल और बाइक को कहां खपाया जाता है. पुलिस उसकी निशानदेही पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मोबाइल चोर की निशानदेही पर एक चोरी की बाइक को बरामद किया गया है. उसके द्वारा दी गयी जानकारी का सत्यापन कर इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है